[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पुलिस कन्ट्रोल रूम में मुख्यमंत्री को शूट करने की दी धमकी, जांच में पता चला जयपुर जेल में से आया फोन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

पुलिस कन्ट्रोल रूम में मुख्यमंत्री को शूट करने की दी धमकी, जांच में पता चला जयपुर जेल में से आया फोन

पुलिस कन्ट्रोल रूम में मुख्यमंत्री को शूट करने की दी धमकी, जांच में पता चला जयपुर जेल में से आया फोन

जयपुर : पुलिस कन्ट्रोल रूम में बुधवार सुबह एक मोबाइल नंबर से कॉल आया और कॉल करने वाले ने मुख्यमंत्री को शूट करने की धमकी दी। बाद में अपना मोबाइल बंद कर लिया। मुख्यमंत्री को शूट करने की धमकी से पुलिस में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत मामला आला अधिकारियों को बताया गया।

पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने तकनीकी टीम को फोन करने वाले की जानकारी जुटाने में लगाया। जांच में पता चला कि फोन जयपुर जेल के अंदर से आया है। जेल में पुलिस फोर्स ने सर्च किया तो सामने आया कि 5 वर्ष से पोक्सो एक्ट (नाबालिग से बलात्कार) के मामले में बंद बंदी ने फोन किया था।

कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे फोन आया, कुछ देर में पता कर लिया कि जेल में से फोन आया। करीब दोपहर 12 बजे जेल में धोखाधड़ी के मामले में बंद बंदी तक पुलिस पहुंची। उस बंदी ने बताया कि पोक्सो के मामले बंद बंदी ने उससे मोबाइल मांगकर फोन किया है। दोनों बंदियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। लालकोठी थाने में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया।

कमिश्नर जोसफ ने बताया कि बंदी को जल्द प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया जाएगा। बंदी से पूछताछ के बाद पता चलेगा कि जेल के अंदर मोबाइल किसने पहुंचाया। पुलिस कन्ट्रोल रूम में फोन करने वाला बंदी ही है या फिर अन्य कोई बंदी भी इसमें शामिल है। इस संबंध में भी जांच की जा रही है। फोन किस मकसद से किया गया, इसका भी पता लगाया जा रहा है।

आशंका जेलकर्मी की मदद से पहुंचा मोबाइल

सूत्रों के मुताबिक, जेल में कोई भी सामान बिना तस्दीक के नहीं जाने दिया जाता है। आशंका है कि किसी जेलकर्मी ने ही बंदियों तक मोबाइल पहुंचाया है। इस संबंध में जेल प्रशासन भी जांच कर रहा है। जेल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

Related Articles