सड़क किनारे मिले शव की पहचान:जन्म से गूंगा बहरा था, पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा
सड़क किनारे मिले शव की पहचान:जन्म से गूंगा बहरा था, पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा

झुंझुनूं : झुंझुनूं के मण्डावा थाना क्षेत्र के ढ़ाका का बास के पास सड़के किनारे मिले शव की पहचान हो गई है। मृतक तनसुख राम पुत्र भगवानाराम उम्र 74 दुराना का बास रहने वाला था। जो जन्म से गूंगा ओर बहरा था।
पहचान होने पर मंगलवार को मण्डावा पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि सोमवार को देर शाम ढ़ाका का बास के पास सड़क किनारे शव पड़ा मिली थी।
मृतक के पास कोई आईडी कार्ड नहीं मिला था, केवल चाबी का छल्ला मिला था। पहचान नहीं होने पर शव को मंडावा सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया था। पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो मृतक बिसाऊ चौराहे पर घूमते हुए भी नजर आया था।
पुलिस ने बताया कि मृतक के बड़े भाई ने अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत होने की रिपोर्ट दी है। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।