[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बेकाबू ट्रेलर कार में जा टकराया, 1 की मौत:4 घायलों को किया गया अस्पताल में भर्ती; गाजियाबाद से राजस्थान धार्मिक यात्रा पर आए थे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बेकाबू ट्रेलर कार में जा टकराया, 1 की मौत:4 घायलों को किया गया अस्पताल में भर्ती; गाजियाबाद से राजस्थान धार्मिक यात्रा पर आए थे

बेकाबू ट्रेलर कार में जा टकराया, 1 की मौत:4 घायलों को किया गया अस्पताल में भर्ती; गाजियाबाद से राजस्थान धार्मिक यात्रा पर आए थे

चिड़ावा : झुंझुनूं में एक कार और ट्रेलर में टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार एक की मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल को गए। घायलों को चिड़ावा के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां पर उनको इलाज किया गया। ये हादसा रविवार सुबह दस बजे चिड़ावा सिंघाना मार्ग पर हुआ। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग गाजियाबाद से रानीसती मंदिर दर्शन करने आए थे।

जानकारी के अनुसार पांच दोस्त गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) से राजस्थान देव दर्शन के लिए आए थे। वे खाटू श्याम जी और सालासर बालाजी के दर्शन के बाद रात को झुंझुनूं के रानीसती मंदिर में दर्शन के बाद वहीं ठहरे थे। सुबह दस बजे के आसपास झुंझुनूं से दिल्ली की ओर से रवाना हुए। इसी दौरान चिड़ावा से कुछ दूर निकलते ही लाल चौक से पहले ही सामने से आ रहे कंटेनर बेकाबू होकर गाड़ी से आ टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी में सवार हापुड़ निवासी मलकीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। उनके शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।

मलकीत सिंह सिंह (फाइल फोटो)
मलकीत सिंह सिंह (फाइल फोटो)

पुलिस के मुताबिक, गाड़ी अतुल कुमार चला रहा था। उसके पीछे मलकीत सिंह (40) निवासी हापुड़, मलकीत के जीजा संतोष, वीरेंद्र और वीरेंद्र के जीजा संजीव बैठे थे।

ड्राइवर को नहीं आई चोट
हादसे में ड्राइवर का सही सलामत बच गया। ड्राइवर अतुल ने बताया- सामने से कंटेनर को आते देख उन्होंने गाड़ी को एकदम साइड कर लिया, लेकिन कंटेनर बेकाबू हो चुका था, जिससे वो सीधा उनकी गाड़ी में टकरा गया।

Related Articles