[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

संसद TV की तर्ज पर राजस्थान में विधानसभा की टीवी चैनल शुरू करने की योजना, स्पीकर ने दी अहम जानकारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

संसद TV की तर्ज पर राजस्थान में विधानसभा की टीवी चैनल शुरू करने की योजना, स्पीकर ने दी अहम जानकारी

राजस्थान में विधानसभा की कार्यवाही को लोग लाइव देख सकेंगे. दरअसल संसद टीवी की तर्ज पर राजस्थान विधानसभा की टीवी चैनल को शुरू करने की योजना बनाई जा रही है.

जयपुर : राजस्थान विधानसभा अपना टीवी चैनल शुरू (Rajasthan Vidhan Sabha TV Channel) करेगी ताकि सदन की गतिविधियों की जानकारी आमजन को तुरन्त मिल सके. यह संसद टीवी की तरह काम करेगा. मालूम हो कि संसद टीवी में लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को लाइव प्रसारित किया जाता है. अब राजस्थान विधानसभा भी अपना टीवी चैनल शुरू करने की तैयारी में है. इस बारे में मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने जानकारी दी.

संसद टीवी की तर्ज पर राजस्थान में विधानसभा टीवी चैनल शुरू करने की तैयारी है.

राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को एक बैठक में यह बात की. उन्होंने कहा कि राजस्थान विधानसभा की कार्यप्रणाली ‘पेपरलेस’ होगी. आधिकारिक बयान के अनुसार देवनानी ने विधानसभा को ‘पेपरलेस’ बनाये जाने के लिए विधानसभा के सूचना तकनीक से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की.

बयान के अनुसार देवनानी ने कहा कि राजस्थान विधानसभा की गतिविधियों की जानकारी आमजन को तुरन्त मिल सके, इसके लिए संसद टीवी की तरह राजस्थान विधानसभा का भी टीवी चैनल और ‘वॉटसअप चैनल’ बनाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि राजस्थान विधानसभा को आमजन से जोड़ने के लिए उन्नत सूचना तकनीक का उपयोग किया जाएगा तथा राजस्थान विधानसभा की कार्यप्रणाली को ‘पेपरलेस’ बनाया जाएगा.

https://twitter.com/DIPRRajasthan/status/1744677867748045200

जल्द ही हेल्प डेस्क का भी किया जाएगा गठनः देवनानी

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ‘आईटी एक्ट’ के प्रावधानों के तहत कार्य करें, ताकि साइबर खतरों से विधानसभा सुरक्षित रह सके. बयान के अनुसार देवनानी ने कहा है कि विधानसभा में शीघ्र ही ‘हेल्प डेस्क’ की स्थापना होगी जो राजस्थान के प्रत्येक विधायक को ‘पेपरलेस’ प्रक्रिया का प्रशिक्षण देगी क्योंकि आज के जमाने में डिजिटल सुरक्षा आवश्यक है.

उन्होंने कहा कि आज का जमाना आमजन तक जल्द से जल्द सूचना पहुंचाने का है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे विधानसभा के सोशल मीडिया के सभी एप्लीकेशन को तुरन्त अद्यतन बनायें, नयी-नयी सूचनाएं डालें. देवनानी ने विधानसभा के यूट्यूब चैनल को अधिक प्रभावी बनाने के लिए नई सोच और अद्यतन सूचना तकनीक के साथ कार्य करने के लिए भी निर्देश दिए.

मीडिया सेक्टर में काम करने वाले सैकड़ों लोगों को मिलेगा रोजगार के अवसर

बैठक में विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा,‘ नेशनल इन्फोर्मेटिक्स सेंटर’ के राजस्थान प्रभारी जितेन्द्र वर्मा एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे. मालूम हो कि राजस्थान में बनी भाजपा की नई सरकार कई मसलों पर बड़े फैसले ले रही है. राजस्थान में विधानसभा की टीवी चैनल अगर शुरू किया जाता है कि इससे मीडिया सेक्टर में काम करने वाले सैकड़ों लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा.

Related Articles