नेशनल बॉक्सिंग; फाइनल में पहुंची नकिता
नेशनल बॉक्सिंग; फाइनल में पहुंची नकिता

सादुलपुर : दिल्ली में चल रहे 67वें स्कूल नेशनल बॉक्सिंग गेम्स 2023 17, 19 व 24 वर्ष में द्रोणाचार्य नेशनल बॉक्सिंग एकेडमी राजगढ़ की बॉक्सर नकिता कुमारी गगोर ने फाइनल में जगह बनाई है। द्रोणाचार्य अवॉर्डी कोच अनूप कुमार ने बताया कि बॉक्सर नकिता ने हिमाचल प्रदेश की सायना राज को एकतरफा मुकाबले में हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। नकिता का फाइनल मुकाबला हरियाणा की ट्विंकल के साथ होगा। कोच ने बताया कि सोमवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबलों में नेहा व राशि पराजित हो गई, जिन्हें ब्रॉन्ज मेडल से ही संतुष्ट होना पड़ा।