[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खौफ फैलाना चाहते थे, हाथ जोड़कर माफी मांगने लगे:सुपर स्टोर पर फायरिंग के आरोपियों को पुलिस ने बाजार में घुमाया, कहा – हम बहकावे में आए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

खौफ फैलाना चाहते थे, हाथ जोड़कर माफी मांगने लगे:सुपर स्टोर पर फायरिंग के आरोपियों को पुलिस ने बाजार में घुमाया, कहा – हम बहकावे में आए

खौफ फैलाना चाहते थे, हाथ जोड़कर माफी मांगने लगे:सुपर स्टोर पर फायरिंग के आरोपियों को पुलिस ने बाजार में घुमाया, कहा - हम बहकावे में आए

पिलानी : पिलानी के बाजार में सोमवार रात हाथ जोड़कर माफी मांगते ये बदमाश वे ही हैं जो कुछ दिन पहले एक दुकान पर दिन दहाड़े फायरिंग कर अपना खौफ जमाना चाहते थे। फायरिंग के 11 दिन बाद पुलिस ने इन्हें दबोच लिया और बापर्दा पिलानी के बाजार में घुमाया गया ताकि लोग इनकी हकीकत खुद देख सकें। फायरिंग की इस घटना के बाद से ही यहां के व्यापारियों में आक्रोश था और इसके विरोध में बाजार भी बंद रखा गया था।

एसपी देवेन्द्र बिश्नोई ने बताया कि 28 दिसंबर को पिलानी के चांडक मार्ग स्थित उत्तम सुपर स्टोर पर दो बदमाशों ने फायरिंग कर 50 लाख की रंगदारी मांगी थी, जिसके बाद स्टोर के संचालक आशीष अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 27 दिसंबर को एक बदमाश सूरज उर्फ घुंडी नायक ने उसे फोन कर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। इस बदमाश ने खुद को लोरेंस विश्नोई गैंग का मेंबर बताया था। इसके बाद घुंडी ने 28 दिसंबर को मुकुल नायक और अंकित जांगिड़ को सुपर स्टोर पर को भेज कर फायरिंग करवाई। एसपी ने बताया कि मामले में तेजी से जांच करते हुए पुलिस ने मुकुल पुत्र सुभाषचन्द्र नायक (23) निवासी वार्ड नंबर 19, पिलानी और अंकित पुत्र अनिल निवासी मनाणा थाना सिंघाना को गिरफ्तार किया है।

बदमाशों ने कहा- बहकावे में आ गए थे
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को पिलानी के मुख्य बाजार में घुमाया। इस दौरान दोनों के चेहरे ढके गए थे। जब पुलिस इन्हें बाजार में लेकर पहुंची तो ये दोनों हाथ जोड़कर खड़े थे और घबराए हुए थे। इसके बाद ये दोनों लोगों से माफी मांगते नजर आए। पूरे रास्ते ये बार-बार एक ही बात दोहराते रहे कि हमसे गलती हो गई है हमें माफ कर दो। हम सूरज उर्फ घुंडी नायक के बहकावे में आ गए थे और फायरिंग कर बैठे। दोनों यह भी कहते रहे कि पिलानी पुलिस अब सख्त हो चुकी है, इसलिए यहां कोई वारदात न करें। इस दौरान चिड़ावा डीएसपी शिवरतन गोदारा, पिलानी सीआई नारायण सिंह और अन्य पुलिस जाब्ता मौजूदा था।

चिड़ावा और रानोली में मामले दर्ज
सामने आया है कि आरोपी मुकुल के खिलाफ चिड़ावा और सीकर के रानोली थाने में हथियारों से जुड़े मामले दर्ज हैं, जबकि अंकित के खिलाफ पिलानी थाना में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। पूछताछ में इन्होंने सूरज उर्फ घुंडी के अलावा एक अन्य व्यक्ति सुरेश कुमावत का नाम लिया है, जिनके कहने पर इन्होंने वारदात को अंजाम दिया। गौरतलब है कि सूरज पिलानी का ही एक बदमाश है।

पुलिस को देख भागे
एसपी देवेन्द्र बिश्नोई ने बताया कि अनिल को काला डेरा चौंमू के पास गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उसे कई जगहों पर तलाश कर रही थी। चौंमू से वह ट्रक में बैठकर भागने की फिराक में थे। इसी दौरान पुलिस उसके पीछे पहुंच गई। जिसे देख वह भागने लगा, जिससे उसके चोट भी आई। दूसरे आरोपी मुकुल को मांडल, भीलवाड़ा से गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles