[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुरेश मोदी बोले- नीमकाथाना में नहर का पानी लाएंगे:मावंडा खुर्द में निकाली धन्यवाद यात्रा, घोड़ी पर बैठाकर निकाला जुलूस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

सुरेश मोदी बोले- नीमकाथाना में नहर का पानी लाएंगे:मावंडा खुर्द में निकाली धन्यवाद यात्रा, घोड़ी पर बैठाकर निकाला जुलूस

सुरेश मोदी बोले- नीमकाथाना में नहर का पानी लाएंगे:मावंडा खुर्द में निकाली धन्यवाद यात्रा, घोड़ी पर बैठाकर निकाला जुलूस

नीमकाथाना : नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने मावण्डा खुर्द में धन्यवाद यात्रा निकाली। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक सुरेश मोदी का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया। विधायक को ग्रामीणों ने घोड़ी पर बैठाकर जुलूस निकाला।

विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि नीमकाथाना की जनता ने मत और समर्थन देकर भारी मतों से जीत दिलाई, विधायक मोदी ने कहा कि ये मेरी जीत नहीं है, जनता की जीत है। नीमकाथाना की जनता ने एक संदेश दिया है कि नीमकाथाना में जो काम करेगा वही नीमकाथाना का विधायक होगा और नीमकाथाना को जो स्थानीय निवासी होगा जनता उसी व्यक्ति को वोट करेगी। पिछले पांच सालों में जो नीमकाथाना के विकास के लिए जो कार्य हुआ है, आने वाले पांच साल में इससे ज्यादा काम होगा।

उन्होंने कहा- नीमकाथाना के लिए सबसे आवश्यक नहर का पानी है, जिसको जल्द से जल्द नीमकाथाना में लाया जाएगा। घासीपुरा में युवाओं ने मतदान करने में बहुत अच्छी भागीदारी निभाई है। नीमकाथाना का विकास ही पहली प्राथमिकता है।

इस मौके पर बसंत यादव, सतीश खरबास, राजपाल, बलदेव यादव, दिलीप चौधरी, प्रहलाद सोनी, प्रकाश नारायण वर्मा, जगदीश प्रसाद वर्मा, संजय, हारीराम, मोहनलाल वर्मा, शशिराम, जगदीश प्रसाद सैनी, रणजीत देशराज, रामजीवन, बुद्धराम कुमावत सदिक खान सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Related Articles