[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजपूत सभा की ओर से हुआ स्नेह मिलन:विधायक विक्रमसिंह जाखल का किया सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

राजपूत सभा की ओर से हुआ स्नेह मिलन:विधायक विक्रमसिंह जाखल का किया सम्मान

राजपूत सभा की ओर से हुआ स्नेह मिलन:विधायक विक्रमसिंह जाखल का किया सम्मान

नवलगढ़ : नवलगढ़ के झाझड़ गांव में रविवार को राजपूत सभा की ओर से स्नेह मिलन कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि राजपूत सभा के जिलाध्यक्ष पंकजसिंह थे। अध्यक्षता मदनसिंह बारवा ने की। बगड़ पूर्व चेयरमैन विक्रमसिंह, बगड़ चेयरमैन गोविंदसिंह, राघवेंद्रसिंह डूंडलोद, कर्नल शोकत खां, मदनसिंह, किशोरसिंह मास्टर, मदनसिंह झाझड़, एडवोकेट कल्याणसिंह, रतनसिंह व मनोहरसिंह जाखल बतौर अतिथि थे।

इस मौके पर विधायक विक्रमसिंह जाखल का अभिनंदन किया गया। उन्होंने कहा कि सर्वसमाज को साथ लेकर काम करेंगे और नवलगढ़ के विकास में योगदान देंगे। वक्ताओं ने सर्वसमाज को साथ लेकर काम करने की बात कही। इंजी. महावीरसिंह शेखावत ने संचालन किया।

इस मौके पर बीजेपी लीडर कुबेरसिंह शेखावत, श्रवणसिंह जाखल, अजयसिंह, जगमोहनसिंह, गोविंदसिंह, भंवरसिंह जांटवाली, मदनसिंह, राजेंद्रसिंह कर्णावत आदि मौजूद थे।

Related Articles