नीमकाथाना गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं ने किया प्रदर्शन:SFI ने फीस बढ़ाने का किया विरोध, कुलपति का पुतला फूंका
नीमकाथाना गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं ने किया प्रदर्शन:SFI ने फीस बढ़ाने का किया विरोध, कुलपति का पुतला फूंका

नीमकाथाना : नीमकाथाना छात्र संगठन एसएफआई की कमला मोदी महिला कॉलेज कमेटी ने शेखावाटी यूनिवर्सिटी के प्रथम वर्ष की फीस बढ़ोतरी का विरोध किया। कमला मोदी महाविद्यालय के गेट पर शेखावाटी यूनिवर्सिटी द्वारा प्रथम वर्ष की बढ़ाई गई फीस के विरोध में यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. अनिल कुमार राय का पुतला फूंका।
एसएफआई नीमकाथाना जिला संयुक्त सचिव और कॉलेज कमेटी महासचिव निशा वर्मा ने बताया कि छात्र संगठन एसएफआई के द्वारा एक जनवरी शेखावाटी यूनिवर्सिटी का घेराव किया गया था। जिसमें कुलपति डॉ. अनिल कुमार राय वहां नहीं आए और विद्यार्थियों से बातचीत नहीं की। उन्होंने अपना तानाशाह रवैया दिखाया। जिसको देखते हुए कमला मोदी महाविद्यालय नीमकाथाना के गेट के बाहर शेखावाटी यूनिवर्सिटी के कुलपति का पुतला फूंका गया। फीस वापस कम नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
यह रहे मौजूद
इस दौरान प्रदर्शन में संयुक्त सचिव निशा वर्मा, मोनिका, मोनू जिलोवा, नीलम लम्बा, मुस्कान मीना, प्रियंका, शिवानी, मोहित, सीमा, कविता, काजल, पुष्पा, कल्पना, रिंकू, सानिया, सोनिया, रीनू सहित कई छात्राएं मौजूद रही।