[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खुड़िया के ग्रामीणों ने पिलानी विधायक काला का सम्मान किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खुड़िया के ग्रामीणों ने पिलानी विधायक काला का सम्मान किया

खुड़िया के ग्रामीणों ने पिलानी विधायक काला का सम्मान किया

चिड़ावा : खुड़िया गांव में पिलानी विधायक पितरामसिंह काला का ग्रामवासियों द्वारा अभिनन्दन किया गया।गांव में पंचायत भवन के पास आयोजित हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच संतोष कंवर ने की। पूर्व प्रधान निहालसिंह रणवां, शेरसिंह नेहरा, चिड़ावा नगरपालिका चेयरमेन सुमित्रा सैनी, जिप सदस्य डॉ. विनीता रणवा, पिलानी विद्या विहार पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि रोहिताश रणवा, पूर्व सरपंच नागरमल बुडानिया, रघुवीर बलौदा, नीलम काला, विजेंद्र डूडी, शीशराम धत्तरवाल, हवासिंह बजावा, राकेश सैनी एवं जीएसएस अध्यक्ष अमित कुल्हार विशिष्ट अतिथि थे। विधायक काला ने ग्रामीणों की मांग पर श्मशान भूमि की सड़क एवं बरसाती पानी के निकास के लिए जोहड़ में जल्द पाईप लाइन डलवाने की बात कही।

इस कार्यक्रम राजवीरसिंह नारनौलिया, अमरसिंह बलौदा, महावीर धाबाई, प्रह्लाद धाबाई, श्रीचंद, रामकुमार, रोहिताश, राकेश एडवोकेट, कमलेश गुर्जर, करनीराम, कांशीराम, विद्याधर पिलानिया मौजूद रहे।

Related Articles