बदराना जोहड़ की तारबंदी हटाने के लिए दिया ज्ञापन:एसडीएम के निर्णय की पालना करवाने की मांग, पशुओं चरने के लिए मिलेगा स्थान
बदराना जोहड़ की तारबंदी हटाने के लिए दिया ज्ञापन:एसडीएम के निर्णय की पालना करवाने की मांग, पशुओं चरने के लिए मिलेगा स्थान

नवलगढ़ : नवलगढ़ के बदराना जोहड़ की तारबंदी हटवाने व उपखंड न्यायालय के निर्णय की पालना करवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को एसडीएम को ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन के अनुसार बदराना जोहड में बद्रीदास चौधरी (गोयनका चैरिटेबल ट्रस्ट) के द्वारा पूरे जोहड में तारबंदी करके खेती की जा रही है, जो कि उपखण्ड न्यायालय में चले वाद संख्या 373/92 के निर्णय खिलाफ है।
उपखंड अधिकारी नवलगढ़ ने इस शर्त पर भूमि राजस्व रिकॉर्ड में ट्रस्ट के नाम दर्ज करने का निर्णय पारित किया था कि उक्त भूमि सार्वजनिक उपयोग व पशुओं के चरने में कोई व्यवधान नहीं हो। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसलिए इस फैसले को तत्काल प्रभाव से लागू करवाकर बदराना जोहड भूमि पर अवैध तारबंदी हटवाई जाए तथा तारबंदी करने वाले ट्रस्ट के लोगों एवं भूमाफियाओं पर सख्त कार्रवाई कर नजीर पेश की जाए।
तारबंदी खुलने के बाद ही बेजुबान पशुओं को चरने एवं विचरण करने का स्थान मिलेगा। इससे पहले कस्बे के बदराना जोहड़ के पास स्थित राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक स्कूल , जोहड़ की ढाणी, ग्राम पंचायत ढाका की ढाणी की तरफ जाने वाले बंद रास्ते को खुलवाने की मांग को लेकर ढाणी के लोगों ने भी एसडीएम को ज्ञापन दिया था।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर बाय सरपंच तारा पूनिया, पंचायत समिति सदस्य प्रताप पूनिया, ढाका की ढाणी सरपंच सुमन सैनी, पंचायत समिति सदस्य मेजर जयराम, पंचायत समिति सदस्य मेजर जयराम, सरंपच विजेंद्र सिंह डोटासरा, नेमीचंद मिठारवाल सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।