[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

Karanpur Assembly Election : करणपुर में थमा विधानसभा चुनाव प्रचार का शोर, कल होगा मतदान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चुनाव 2023टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीगंगानगर

Karanpur Assembly Election : करणपुर में थमा विधानसभा चुनाव प्रचार का शोर, कल होगा मतदान

Karanpur Assembly Election: करणपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का शोर बुधवार शाम बंद हो गया। प्रत्याशी और उनके समर्थक अब घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकेंगे। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 जनवरी को होगा।

Karanpur Assembly Election: करणपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का शोर बुधवार शाम बंद हो गया। प्रत्याशी और उनके समर्थक अब घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकेंगे। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 जनवरी को होगा। प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है। मतदान दलों की रवानगी गुरुवार सुबह जिला मुख्यालय पर डॉ.भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय से रवाना होंगे। दोपहर तक सभी मतदान दल अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंच जाएंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि मतदान सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा। मतदाता को अपने साथ फोटो युक्त पहचान पत्र अथवा चुनाव आयोग की ओर से तय किए गए बारह पहचान पत्रों में से कोई एक पहचान पत्र साथ लाना होगा। बिना पहचान पत्र के मतदान की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी मतदान केन्द्रों पर बुजुर्ग एवं असहाय मतदाताओं के बैठने की व्यवस्था रहेगी।

करणपुर विधानसभा क्षेत्र का चुनाव कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीतसिंह कुन्नर के निधन के कारण स्थगित हो गया था। चुनाव आयोग को चुनाव के लिए नया कार्यक्रम घोषित करना पड़ा। इस विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी सहित 12 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। कांग्रेस और भाजपा के लिए चुनाव प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बावजूद पार्टी ने जितना दमखम इस चुनाव में लगाया है, उतना शायद ही किसी चुनाव में लगाया हो। भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी को चुनाव से पहले ही मंत्री बना दिया गया है। भाजपा के इस फैसले को लेकर बहस छिड़ी हुई है।

चुनाव फैक्ट फाइल
मतदान केन्द्र- 249
मतदाता- 2,40, 826
पुरुष मतदाता- 1,25,850
महिला मतदाता- 1, 14,966
सर्विस वोटर- 180
ट्रांसजेंडर – 10
मतगणना- 08 जनवरी

करणपुर विधानसभा क्षेत्र में शराब ठेके बंद
करणपुर विधानसभा चुनाव को लेकर शराब ठेके बुधवार शाम चुनाव प्रचार समाप्त होने के साथ ही बंद हो गए। अब यह ठेके 5 जनवरी को मतदान समाप्ति के बाद खुलेंगे। विधानसभा क्षेत्र के तीन किलोमीटर परिधि में आने वाले ठेकों पर भी यह नियम प्रभावी रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि करणपुर विधानसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135 ग के प्रावधानों के अनुसरण में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र करणपुर में सूखा दिवस घोषित किया गया है। निर्वाचन क्षेत्र विधानसभा करणपुर व उसके निकट 3 किलोमीटर परिधि में 3 जनवरी को सायंकाल से 5 जनवरी को मतदान समाप्ति तक सूखा दिवस रहेगा। पुनर्मतदान की स्थिति में भी पुनर्मतदान की घोषणा से पुनर्मतदान की तिथि को पुनर्मतदान की समाप्ति तक संबंधित मतदान केन्द्र अथवा केन्द्रों के क्षेत्रों में सूखा दिवस रहेगा। इसी प्रकार 8 जनवरी को मतगणना दिवस के अवसर पर भी विधानसभा क्षेत्र करणपुर में सूखा दिवस घोषित किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी रीना छिम्पा ने बताया कि करणपुर क्षेत्र की समस्त आबकारी दुकानों को पूर्ण रूप से बंद रखने एवं निर्वाचन क्षेत्र के 3 किलोमीटर की परिधि में सूखा दिवस की पालना के लिए 5 अधिकारियों की टीमें लगाई गई है। यह टीमें आदेशों की पालना सुनिश्चित करवाएगी।

Related Articles