6 जनवरी से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का काम होगा शुरू
विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव की तैयारी हो रही हैं। 6 जनवरी से सूची में नए मतदाताओं को शामिल करेंगे। जो लोग विधानसभा चुनाव में मतदान नहीं कर पाने के कारण वोट नहीं डाल पाए थे, उन्हें अब अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का मौका मिलेगा।
जयपुर : विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव की तैयारी हो रही हैं। 6 जनवरी से सूची में नए मतदाताओं को शामिल करेंगे। जो लोग विधानसभा चुनाव में मतदान नहीं कर पाने के कारण वोट नहीं डाल पाए थे, उन्हें अब अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का मौका मिलेगा।
ये नए मतदाता लोकसभा चुनाव में मतदान कर सकेंगे। फोटोयुक्त मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 6 जनवरी से शुरू होगा। इस दौरान पूरे राज्य में मतदाता सूची को अपडेट करने और नये नाम जोड़ने का अभियान चलेगा। लोकसभा चुनाव अप्रैल, मई और जून में हो सकते हैं।
भारत निर्वाचन आयोग और राज्य निर्वाचन आयोग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। जिले में एक हजार से अधिक बीएलओ की नियुक्ति सहित जिला प्रशासन भी अपनी तैयारी कर रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग भी इसकी तैयारी में जुट गया है। मतदाता सूची पर किसी भी आपत्ति का निस्तारण फरवरी में किया जाएगा।