जिला कलेक्टर बचनेश अग्रवाल का मॉनिटरिंग का नया तरीका:जिले में दो सीएचसी, एक-एक पीएचसी यूपीएचसी पर ली गई वीडियो कॉल से अटेंडेंस, कोई भी चिकित्सक व कर्मचारी नहीं मिला अनुपस्थित
जिला कलेक्टर बचनेश अग्रवाल का मॉनिटरिंग का नया तरीका:जिले में दो सीएचसी, एक-एक पीएचसी यूपीएचसी पर ली गई वीडियो कॉल से अटेंडेंस, कोई भी चिकित्सक व कर्मचारी नहीं मिला अनुपस्थित
झुंझुनूं : जिला कलक्टर बचनेश कुमार अग्रवाल के निर्देश पर चिकित्सा व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए वीडियो कॉल से अटेंडेंस लेने की पहल शुरू की गई जिसके सकारात्मक नतीजे सामने आ रहे हैं। मंगलवार को कलक्टर बचनेश अग्रवाल के निर्देश पर दो सीएचसी, एक एक पीएचसी यूपीएचसी पर वीडियो कॉल कर अटेंडेंस ली गई। जिसमें कोई अनुपस्थिति नही पाई गई। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इंडाली और अलसीसर के प्रभारियों को कॉल कर अटेंडेंस ली गई। इसके बाद पीएचसी धनुरी और यूपीएचसी नवलगढ़ में वीडियो कॉल से स्टॉफ की उपस्थिति जांची गई।
डॉ डाँगी ने बताया कि सभी संस्थाओं में कोई अनुपस्थित नहीं पाई गई। उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर अग्रवाल के इस नवाचार के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। चिकित्सा संस्थाओं पर निर्धारित समय में स्टॉफ की उपस्थिति हो पा रही है। डॉ डाँगी ने बताया कि आगे भी शिकायत पर एवं रेंडमली हर दिन चिकित्सा संस्थाओं की वीडियो कॉल से अटेंडेंस ली जायेगी।