एमनेस्टी योजना के तहत 30 व 31 दिसंबर को परिवहन कार्यालय रहेंगे खुले
एमनेस्टी योजना के तहत 30 व 31 दिसंबर को परिवहन कार्यालय रहेंगे खुले

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विकास पारीक
खेतड़ी नगर : एमनेस्टी योजना के तहत बकाया वाहन कर एवं ई रवना के संबंध में आमजन को सुविधा देने के लिए 31 दिसंबर तक लागु की गई है। परिवहन निरीक्षक रमेश यादव ने बताया कि समस्त प्रादेशिक व जिला परिवहन कार्यालय में 30 व 31 दिसंबर को राजकीय अवकाशों पर भी परिवहन संबंधी समस्त कार्यो के लिए कार्यालय खुले रहेंगे। उन्होंने बताया कि एमनेस्टी योजना के चलते नष्ट, खुर्द-बुर्द होने वाले वाहनों एवं 31 दिसंबर तक किसी भी प्रकार के बकाया कर पर ब्याज व शास्ति मे शत-प्रतिशत की छुट दी जा रही है। साथ ही ई रवाना के ओवरलोड चालानों में 90 प्रतिशत तक छुट का प्रावधान किया गया है।