पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हत्याकांड में सफलता, सूरत और उदयपुर से किया 5 आरोपियों को गिरफ्तार
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हत्याकांड में सफलता, सूरत और उदयपुर से किया 5 आरोपियों को गिरफ्तार
झुंझुनूं में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझडिय़ा हत्याकांड में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है। आरोपियों को गुजरात के सूरत व उदयपुर से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने मुख्य आरोपी विश्वबंधु, वीरेन्द्र कुमार, इमरान उर्फ मानी को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा नितेश कुमार व मनोज कुमार आरोपियों को शरण देने पर गिरफ्तार किया है।आरोपी हत्या के बाद से आरोपी फरार चल रहे थें। पुलिस ने आरोपियों से घटना के समय काम में ली गई दो बोलेरो कार भी जब्त की है।
पुलिस ने इमरान उर्फ मानी को गुजरात के सूरत शहर और विश्वबंधु, वीरेन्द्र कुमार व मनोज कुमार को उदयपुर से गिरफ्तार किया है। वहीं नितेश कुमार को झुंझुनूं के ग्रामीण इलाके से पकड़ा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से निरन्तर प्रयास किए जा रहे थे। टीम की ओर से अलग अलग जगह दबिश दी गई।
जयपुर, उदयपुर, अहमदाबाद, सूरत में सहित अन्य शहरों में सर्च अभियान चलाकर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। टीम को आरोपियों की इन शहरों में होने की जानकारी मिली थी। सूरत और उदयपुर में टीम की ओर से आरोपियों का लगातार पीछा किया गया।
आस पास के फुटेज भी खंगाले गए, कई लोगों से पूछताछ की गई। उसके बाद आरोपियों को डिटेन कर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों से अन्य आरोपी के बारे में पूछताछ कर रही है। इससे पहले पुलिस ने हत्याकांड में शामिल हासलसर निवासी कुलदीप मील को गिरफ्तार किया था। पुलिस अब तक 6 को गिरफ्तार कर चुकी है।
यह था हत्याकांड
बगड़ थाना इलाके के भडौंदा गांव के समीप काटली नदी के पास पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की हत्या कर दी गई थी। आरोपियों ने राकेश की गाड़ी को टक्कर मारकर सरियों व लाठियों से मारपीट की थी। जिससे राकेश झाझड़िया की मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के पिता ने गब्बर गैंग के मुखिया अरविंद उर्फ गब्बर के अलावा एचएस विश्वबंधु, देशबंधु, रवि बलौदा के साथ-साथ दिनेश मालसरिया, प्रदीप मंगावा, अजीत बाबा, उमेश, सोनू, इमरान, मंजीत झाझड़िया, रमेश कुमार आदि के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था।
हत्याकांड में चार हिस्ट्रीशीटर शामिल
पूर्व छात्रसंघ हत्याकांड में शामिल आरोपियों मे से चार हिस्ट्रीशीटर है। इनमें विश्वबंधु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विश्वबंधु कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर है। लेकिन तीन हिस्ट्रीशीटर अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 5-5 हजार का इनाम भी घोषित किया था। इनमें से कई आरोपी ऐसे जिन पर कई मामले दर्ज हैं।
गब्बर पुलिस पकड़ से दूर
इस हत्याकांड में सबसे ज्यादा चर्चा गब्बर गैंग की रही। हत्याकांड में गब्बर गैंग का मुख्य सरगना अरविंद उर्फ गब्बर भी शामिल था। इस गैंग ने तीन साल पहले भी पुलिस फायरिंग की थी। इस हत्याकांड में गब्बर गैंग का नाम आने के बाद पुलिस ने लाल कोठी को अपने कब्जे में ले लिया था। एसपी को लाल कोठी में बदमाशों का अड्डा होने की शिकायत मिली थी। यह बात सामने आए थी कि गब्बर उर्फ अरविंद अपनी गैंग को यही से ऑपरेट करता था।