कोविड की एंट्री के बाद लोग बरत रहे सावधानी:मास्क की बिक्री बढ़ी, सैनेटाइजर की डिमांड नहीं हुई शुरू
कोविड की एंट्री के बाद लोग बरत रहे सावधानी:मास्क की बिक्री बढ़ी, सैनेटाइजर की डिमांड नहीं हुई शुरू

झुंझुनूं : कोविड के नए वैरिएंट के मामले सामने आने के बाद झुंझुनूं में लोगों ने सावधानी बरतनी शुरू कर दी है। लोग सतर्क नजर आ रहे हैं। इसे देखते हुए दवा दुकानों पर मास्क की बिक्री भी बढ़ गई है। साथ ही बीडीके अस्पताल के कई विभागों में मास्क के बिना प्रवेश भी रोक दिया गया है।
दो साल पहले कोविड के गति के साथ फैलने के दौरान मास्क तथा सैनेटाइजर की बिक्री परवान चढ़ गई थी। जैसे-जैसे कोविड कमजोर होता गया। वैसे-वैसे मास्क की बिक्री भी कमजोर होती गई और गत डेढ़ साल से लोगों ने इसकी खरीद बंद कर दी थी।
अब वापस राज्य के जैसलमेर, भरतपुर तथा जयपुर आदि जिलों में कोविड के नए वैरिएंट के आने के बाद झुंझुनूं में भी सतर्कता बरतनी प्रारंभ कर दी है। गत दिनों चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने भी नए वैरिएंट को देखते हुए गाइडलाइन भी जारी कर दी है।
अब आने लगे मास्क के ऑर्डर
कोविड की आशंका के चलते अब दवा दुकानदारों ने मास्क के ऑर्डर देने प्रारंभ कर दिए हैं। होलसेल व्यापारियों ने बताया कि पूर्व में एक दिन में डेढ़ सौ से दो सौ मास्क बिकते थे। अब प्रतिदिन पांच सौ मास्क की बिक्री हो रही है। इसके अलावा खुदरा व्यापारी भी मास्क के ऑर्डर दे रहे हैं।
हालांकि सैनिटाइजर की डिमांड अभी तक शुरू नहीं हुई है। फिर भी कंपनियों को ऑर्डर दिए जा रहे हैं, ताकि बाद में कोई परेशानी न हो।
झुंझुनूं का ट्रक चालक मिला में था जयपुर में पॉजिटिव
तीन पहले झुंझुनूं में सौंथली गांव का एक ट्रक चालक जयपुर में पॉजिटिव मिला था। जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती है। वहां पैर में सूजन आने के कारण ऑपरेशन के लिए भर्ती हुआ था। ऑपरेशन के बाद हुई जांच में उसकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
इसकी जानकारी मिलने पर चिकित्सा विभाग की टीम मरीज के गांव पहुंचकर उसके परिवार के छह सदस्यों के सैंपल लिए थे। हालांकि चालक जयपुर में रहकर ट्रक चलाता है। फिर भी चिकित्सक घर से मास्क लगाकर बाहर निकलने और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दे रहे हैं।