खेतड़ी : खेतड़ी परिवहन विभाग ने ओवरलोड डंपरों पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को पांच ओवरलोड डंपर जब्त किए है। विभाग की टीम ने जब्त किए गए ओवरलोड डंपरों से 1.65 लाख रुपए जुर्माना भी वसूल किया है।
विभाग की ओर से दिसंबर में करीब 65 ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करते हुए करीब 10.50 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया है।
परिवहन निरीक्षक रमेश यादव ने बताया कि परिवहन आयुक्त डॉ. मनीषा अरोड़ा और प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जगदीश अमरावत के निर्देश पर ओवरलोड वाहनों से परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
खेतड़ी-चिड़ावा सड़क मार्ग पर परिवहन निरीक्षक राजेंद्र सिंह मीणा के नेतृत्व में अभियान के तहत नाकाबंदी कर ओवरलोड़ वाहनों पर कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान खेतड़ी से चिड़ावा की तरफ तीन ओवरलोड डंपर जा रहे थे, जिन्हें रुकवा कर देखा तो उनमें ओवरलोड डस्ट भरी हुई थी।
चालकों से कागजात मांगे तो डंपर चालक उचित जवाब नही दे पाएं। इसी प्रकार दो ओवरलोड डंपरों को निजामपुर मोड़ पर जब्त किया गया। विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए पांच ओवरलोड डंपर जब्त कर 1.65 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है।