[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नकली नोट छापने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार:चिड़ावा के निजी होटल में सिखा था नकली नोट छापना, पुलिस और डीसटी टीम की कार्रवाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नकली नोट छापने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार:चिड़ावा के निजी होटल में सिखा था नकली नोट छापना, पुलिस और डीसटी टीम की कार्रवाई

नकली नोट छापने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार:चिड़ावा के निजी होटल में सिखा था नकली नोट छापना, पुलिस और डीसटी टीम की कार्रवाई

चिड़ावा : चिड़ावा पुलिस ने नकली नोट के गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। 16 दिसंबर को पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से आरोपी अमित जाट निवासी कुलहरियों का बास को पिलानी बाइपास पर एक दुकान के पास से धर दबोचा था।

आरोपी के पास से 500-500 रुपए के 22 नकली नोट बरामद हुए थे। आरोपी से पूछताछ की गई। जिस पर कड़ी से कड़ी जोड़कर नकली नोट छापने की गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग के मुख्य सरगना सहित तीन आरोपियों को जयपुर से दस्तयाब किया गया। इन सभी से पूछताछ के बाद 17 दिसंबर को इनको गिरफ्तार किया गया।

चिड़ावा के खुशी होटल में सिखाया नकली नोट बनाना
आरोपी ने अपनी पूछताछ में बताया कि गैंग के मुख्य सरगना शुभम जांगिड़ ने गैंग के अन्य सदस्यों को चिड़ावा के खुशी होटल में किराए का रूम लेकर गैंग काे प्रिंटिंग मशीन से 100, 200, 500 रुपए के नकली नोट छापना सिखाया। आरोपी अमित काे बाजार मे नोट प्रचलन करने दिए गए।

गैंग के अन्य दो आरोपी सुरेंद्र कुमावत और हिमांशु सोलंकी काे मुख्य सरगना ने पूरी ट्रेनिंग देने के बाद जयपुर भेजा। जहां पर दोनों ने अलग-अलग किराए पर होटलों में रूम लेकर नकली नोट छापे।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों से छापे गए नकली नोट और नकली नोट छापने के काम में लिए जाने वाली सामग्री बरामद की जानी शेष है।

कार्रवाई करने वाली टीम में सीआई विनोद सामरिया, एसआई राजपाल, ओमप्रकाश, अमित सिहाग जगदीप​​​​​​​, अनिल, बाबूलाल​​​​​​​ और डीएसटी टीम के शेर सिंह फोगाट, विक्रम सिंह​​​​​​​, सुनिल कुमार, अंकित ओला, दिनेश कुमार, बुलेश कुमार, अमित मोटासरा शामिल रहे।

Related Articles