[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

MLA बाबू सिंह राठौड़ को आया गुस्सा, अधिकारियों को दी चेतावनी, कहा- हाथों-हाथ सस्पेंड कर दूंगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जोधपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

MLA बाबू सिंह राठौड़ को आया गुस्सा, अधिकारियों को दी चेतावनी, कहा- हाथों-हाथ सस्पेंड कर दूंगा

Jodhpur News: शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने पहली ही बैठक में जनसमस्याओं को लेकर अधिकारियों को आड़े हाथों लिया और खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि शेरगढ़ के जनता की पीड़ा बाबूसिंह राठौड़ की पीड़ा है, वो कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.

जोधपुर : विकसित भारत संकल्प यात्रा  का शुभारंभ आज जोधपुर के बालेसर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बावरली से हुआ. इसमें शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने पहली ही बैठक में जनसमस्याओं को लेकर अधिकारियों को आड़े हाथों लिया और खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि शेरगढ़ के जनता की पीड़ा बाबूसिंह राठौड़ की पीड़ा है, वो कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.

बालेसर पंचायत समिति कि बावरली ग्राम पंचायत से विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ व बालेसर उपखंड अधिकारी पुष्पा कवंर सिसोदिया ने द्वीप प्रज्जवलन कर किया. इसके बाद उन्होंने जैसे ही भाषण शुरू किया तो लाइट कट गई तो उन्होंने अधिकारियों से कहा की अब ऐसे नहीं चलेगा, हाथों-हाथ सस्पेंड कर दूंगा. व्यवस्थाएं पहले दुरस्त क्यों नहीं की.

इसके बाद उन्होंने पेयजल की समस्या पर बात करते हुए कहा कि जनता ने अपना काम मुझे वोट देकर कर दिया. अब जनता की पीड़ा उठाना पांच साल तक मेरा काम हैं. पेयजल पर बोलते हुए जनता से पूछा कि आपके गांव में पेयजल की क्या स्थिति हैं. इस पर बावरली सरपंच प्रतिनिधी ओमाराम पालियाल ने बताया कि बंबोर की टंकी मंडोर में आती है. उसको रोजाना भरते हैं, लेकिन बावरली की टंकी शेरगढ़ विधानसभा में आती हैं. उसको छ माह से नहीं भरा है. इस पर विधायक राठौड़ ने कहा कि बावरली गांव मंडोर पीएचईडी विभाग के अधीन आता है. मंडोर से यहा कौन अधिकारी आया है. इस पर मंडोर पीएचईडी का जेईएन उठकर आए उनसे पूछा की क्या नाम हैं आपका, तब जेईएन ने अपना नाम धीरज बताया, फिर जनता से पूछा क्या आप इन्हे जानते हो.

जनता ने कहा कि इनको कभी नहीं देखा, फिर कहा कि आप कितने समय से लगे हो तब जेईएन ने कहा 9 माह से.  9 महीनें हो गए आपको, मैं बर्दाश्त नही करूंगा, समझ रहे हो आप. आप कोताई बरत रहे हो, जिम्मेदारी के साथ काम नहीं कर रहे हो. जनता आपको जानती नहीं इसलिए आप यहां आते नहीं हो. आप बैठे-बैठै तनखा खा रहे हो. अब आप झूठ नहीं बोल सकते, गुमराह नहीं कर सकते. अगर-आप झूठ बोलोगें, गुमराह करोगें तो जनता के बीच में खड़ा करके काला मुह करूंगा मैं खुद. आपको जनता सजा देगी अब. सुन लो आप सब , आप जितने अधिकारी बैठे हो, सुन लो एक्सईएन साहब, आज से जनता आपकी मालिक है. आप उनके नौकर हो. मेरी नामांकन रैली के दिन 3 माह का समय दिया था. रिजल्ट आने के तीन माह के अंदर-अंदर  यदि शेरगढ़ की प्रत्येक टंकी में पानी जाना चाहिए. यदि नहीं गया तो मैं छोडूंगा नहीं. बावरली गांव में कितने दिन में पानी आयेगा, तब जेईएन ने कहा पंप रूम बन रहा ,महीना भर लगेगा. आप भले ही डेढ माह का समय ले लो लेकिन उसके बाद आपको बर्दाश्त नही करूंगा. आप स्सपेंड भी होंगें व बर्खास्त भी होगें. यहां जनता के सामनें आप टाइम दे रहे हो. आप नौकरी जनता की कर रहे हो. यह जनता हमारी ईश्वरीय रूप है. जनता की वजह से आपको तनखा मिल रही. जनता के लिए आपकी  नोकरी लगी, आप इनकी नौकरी कर रहे हो.

Related Articles