शीतल का पैरा आलंपिक में चयन:अगले साल पेरिस में खेलेगी, जेजेटी यूनिवर्सिटी की छात्रा है शीतल, पैरों से चलाती है तीर
शीतल का पैरा आलंपिक में चयन:अगले साल पेरिस में खेलेगी, जेजेटी यूनिवर्सिटी की छात्रा है शीतल, पैरों से चलाती है तीर

झुंझुनूं : जेजेटी यूनिवर्सिटी की छात्रा का 2024 में पेरिस में होने वाले पैरा ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई किया है। इस उपलब्धि के लिए उसे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आशीर्वाद दिया है। छात्रा शीतल कुमारी जेजेटी यूनिवर्सिटी की डिप्लोमा प्रथम सेमेस्टर कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की स्टूडेंट है।
पैरों से तीर चलाने में माहिर है। शीतल ने दो गोल्ड और एक सिल्वर मैडल एशियाई गेम्स तीरंदाजी में, एक गोल्ड मैडल एशियन चैंपियनशिप में और एक गोल्ड मैडल वर्ल्ड चैंपियनशिप में हासिल किए है।

खेल निदेशक अरुण कुमार ने बताया कि तीरंदाज शीतल कुमारी ने 2024 में होने वाले पेरिस पैरा ओलंपिक गेम्स के लिए भी क्वालीफाई कर पूरे देश का नाम रोशन किया है।
दोनों हाथ नही लेकिन कभी हार नहीं मानी
शीतल के दोनों हाथ नहीं है।
एक दुर्घटना में ऑपरेशन के दौरान हाथ काटने पडे़। फिर इस छात्रा ने अपनी हार नहींं मानते हुए संघर्ष जारी रखा।
पैरों से तीर चलाती रही। शीतल ने बताया कि जिंदगी की जंग कभी नहीं हारनी चाहिए। कड़ी मेहनत से सफलता जरूर मिलती है। इस उपलब्धि पर यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला और प्रेसिडेंट प्रेसिडेंट डॉ.देवेंद्र सिंह ढुल ने खुशी जताते हुए छात्रा को बधाई दी। इसके अलावा प्रो प्रेसिडेंट डॉ मधु गुप्ता, रजिस्ट्रार डॉ अजीत कस्वां, डॉ अमन गुप्ता, डॉ इकराम कुरेशी, डॉ मनोज गोयल, पीआरओ रामनिवास सोनी एवं अन्य सभी स्टाफ सदस्यों ने छात्रा शीतल को बधाई देते हुए आगे के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की है।