मेहाडा पुलिस की कार्रवाई:गोरीर के सरपंच पति पर जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, दो माह से चल रहा था फरार
मेहाडा पुलिस की कार्रवाई:गोरीर के सरपंच पति पर जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, दो माह से चल रहा था फरार

मेहाडा : मेहाडा पुलिस ने शुक्रवार रात को गोरीर के सरपंच पति पर जानलेवा हमले करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी पिछले दो माह से फरार चल रहा था।
थानाधिकारी किरण सिंह यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के गोरीर निवासी भागीरथ सिंह ने थाने में रिपोर्ट दी कि 11 अक्टूबर की रात करीब 10:30 बजे वह अपने कमरे में सो रहा था, वही दूसरे कमरे में उसके माता-पिता सो रहे थे। इस दौरान मनजीत पुत्र रोहितास, दीपक पुत्र सुमेर निवासी गोरीर व तीन-चार लड़के उसके घर की दीवार कूद कर घर में घुस गए और उसके कमरे में घुसकर उस पर लाठी व लोहे की रोड से हमला कर दिया। जब उसने शोर शराबा किया तो परिवार के अन्य लोग भी बीच बचाव करने आए तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट कर कमरे में बंद कर दिया।
इस दौरान आरोपियों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और जबरन उसकी जेब से 5700 रूपए निकाल कर ले गए। आरोपियों ने जाते समय थाने में रिपोर्ट करने पर उसके बच्चों व उसे जान से मारने की धमकी दी।

पीड़ित ने बताया कि वह भारतीय सेना से रिटायर है तथा वर्तमान में सरपंच प्रतिनिधि के रूप में गांव में कार्य करता है। उसके साथ मारपीट करने वाले युवक बदमाश प्रवृत्ति के है, जिससे उसकी जान को खतरा बना हुआ है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी अनिल बेनीवाल ने आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। पुलिस की टीम आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी।
इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि सरपंच पति पर जानलेवा हमले का आरोपी अपने गांव आया हुआ है। जिस पर पुलिस ने गौरीर गांव में दबिश देकर आरोपी मनजीत मान पुत्र रोहिताश मान को गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।