गौ तस्करी के मामले में सरपंच प्रतिनिधि को झूठा फंसाने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को जेजुसर के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया।
झुंझुनूं : पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मामला नहीं हटाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही।
जेजूसर सरपंच मंजू ने बताया कि उसके पति कपिल ऐचरा को राजनीतिक द्वेषता के चलते झूठे मुकदमे फंसाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिस दिन गांव में गाय बछड़ो से भरा हुआ ट्रक पकड़ा गया था।
उस दिन मेरा पति दवाई दिलाने के लिए झुंझुनूं गया था। पीछे से गांव से किसी व्यक्ति का फोन आया कि एक ट्रक में गोवंश को बंधक बना रखा है। जब गांव पहुंचे तो केरू निवासी सतपाल, जेजुसर के विक्रम, बिरोल के इन्द्राज समेत 15-20 अन्य युवकों ने उनके साथ मारपीट तथा गौ तस्करी का झूठा मुकदमा दर्ज करवाया दिया। उन्हांने बताया कि आरोपी बदमाश प्रवृत्ति के व्यक्ति है। सतपाल के खिलाफ नवलगढ थाना में पहले से मामला दर्ज है।
गौरतलब है कि मंगलवार देर रात को झुंझुनूं के मुकुन्दगढ़ थाना क्षेत्र के जेजूसर में पुलिस ने गाय-बछड़ों से भरा हरियाणा नंबर का ट्रक पकड़ा था। जिसमें 14 गाय-बछड़ों के पैर व मुंह बांधकर ठूंस-ठूंस भर रखा था। दूसरे दिन बड़ी संख्या में लोग थाने में जमा हो गए थे। पुलिस ने कपिल एचरा समेत अन्य के खिलाफ गोवंश अधिनियम में मामला दर्ज किया था।
वही जेजुसर के विक्रम एचरा ने कपिल एचरा सहित 6 जनों पर धारदार हथियारों से हमला व अपहरण के प्रयास का मामला दर्ज करवाया है। जिसमें बताया मंगलवार को गो तस्करी की सूचना देने के बाद बुधवार सुबह वह अपने भाई के घर जा रहा था। रास्ते में कपिल एचरा, महेश कटारिया, सुरेश खरेवा, अनिल एचरा, राजपाल एचरा, रविन्द्र एचरा, मुकेश कटारिया आदि ने धारदार हथियारों से हमला किया व अपहरण की कोशिश की।
प्रदर्शन के दौरान विनोद, ज्योति, सरोज, रूकमणी, इन्द्रा, सुमन, पार्वती, कमलेश, सुनिता, बबली, राजबाला, मुन्नी, बिमला, रामकला समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।