झुंझुनूं : जे.के. मोदी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोड नंबर 2 झुंझुनू में महावीर इंटरनेशनल झुंझुनू द्वारा वीरा डॉ अंजना माथुर के जन्मदिन के शुभ अवसर पर वीर डॉक्टर रजनीश माथुर के सहयोग से जरूरतमंद 50 बालिकाओं को स्वेटर वितरण किया गया तथा 8 मेघावी छात्राओं को प्रस्सतिपत्र चौकलेट पैन डायरी देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष वीर सत्यदेव दादिया ने छात्राओं को संस्कार व सम्मान तथा पढ़ाई पर मोटिवेशन स्पीच दिया गया। तथा वीर पवन कुमार कुमावत के सौजन्य से 60 बच्चों को पेन, डायरी एवं चॉकलेट दी गई। आज के इस विशेष कार्यक्रम में प्रिंसिपल सुनीता कृष्णिया ने महावीर इंटरनेशनल का इस शुभ कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
आज के कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष वीर सत्यदेव दड़िया, संरक्षक वीरा डॉक्टर नीरू खींचा, उपाध्यक्ष वीरा शकुंतला पुरोहित, उपाध्यक्ष वीर डॉ रजनीश माथुर, वीरा डॉ अंजना माथुर, MIF वीर नितिन अग्रवाल, अपेक्स ट्रस्टी वीर जाकिर अली सिद्दीकी, सचिव वीर पुष्कर दत्त जांगिड़, वीर पवन कुमावत, वीर विनोद कुमार रोहिल्ला एवं स्कूल स्टाफ और छात्राएं उपस्थित थे