[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में बैडमिंटन कोर्ट का हुआ उद्घाटन:पांच लाख रुपए की लागत से हुआ निर्माण कार्य, बेहतर स्वास्थ्य बनाने का किया आह्वान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी में बैडमिंटन कोर्ट का हुआ उद्घाटन:पांच लाख रुपए की लागत से हुआ निर्माण कार्य, बेहतर स्वास्थ्य बनाने का किया आह्वान

खेतड़ी में बैडमिंटन कोर्ट का हुआ उद्घाटन:पांच लाख रुपए की लागत से हुआ निर्माण कार्य, बेहतर स्वास्थ्य बनाने का किया आह्वान

खेतड़ी नगर : खेतड़ी के केसीसी कॉपर क्लब में सोमवार को वुडन बैडमिंटन कोर्ट के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि केसीसी महाप्रबंधक जीडी गुप्ता, विशिष्ट अतिथि एस गुहा, सजू सी सेम थे, जबकि अध्यक्षता आरएस सजवान ने की। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने विधिवत रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि जीडी गुप्ता ने कहा कि कॉपर क्लब हॉल में साढ़े पांच लाख रुपए की लागत से वुडन बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण किया गया है। जो अधिकारियों के खेलने के लिए बनाया गया है, अब अधिकारी कार्य के साथ-साथ खाली समय में बैडमिंटन खेलकर शारीरिक व मानसिक विकास का निर्माण कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि बदलते खानपान के चलते मनुष्य का शरीर लगातार बीमारियों की ओर अग्रसर हो रहा है। खेलों में भागीदारी निभाकर स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जा सकता है। इस भागदौड़ भरी जिंदगी में मनुष्य अपने स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा गंभीर नहीं होने से लगातार बीमारियों से ग्रस्त होता जा रहा है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है।

योग करने से भी स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जा सकता है। भारत को योग में विश्व में पहचान दिलाई है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए नियमित रूप से योग करना चाहिए। इसके अलावा खान-पान पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर एके शर्मा, एस मिश्रा, वीके इंद्रा, विपिन शर्मा, सुमन कुमार, डॉ. गोपाल राठी, भुपेष बम्बोंरिया, निलाभ दुबे, अभिषेक पारीक, विनायक साहु, देवेन्द्र वर्मा, एमएस नागर, कुलदीप, सवाई सिंह सिराधना, जगदीश सोढा, नितिन, राधेश्याम मास्टर, सुरेंद्र कुमार, विकास, अनूप, दाताराम, उम्मेद सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles