विधायक धर्मपाल गुर्जर बोले- खेतड़ी को पर्यटन स्थल बनाएंगे:कहा- यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं; एसडीएम ने सौंपा निर्वाचन पत्र
विधायक धर्मपाल गुर्जर बोले- खेतड़ी को पर्यटन स्थल बनाएंगे:कहा- यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं; एसडीएम ने सौंपा निर्वाचन पत्र

खेतड़ी नगर : खेतड़ी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर के विधायक बनने पर सोमवार को एसडीएम ने उन्हें निर्वाचन पत्र सौंपा है। इस दौरान विधायक ने क्षेत्र का विकास करने में पहली प्राथमिकता निभाने की बात कही।
एसडीएम जय सिंह चौधरी ने बताया कि खेतड़ी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर विधायक चुने गए हैं। परिणाम के दौरान जीत हासिल होने पर विधायक मतगणना स्थल से आ गए थे। जिसके चलते वो निर्वाचन पत्र नहीं ले पाए थे। इस पर उन्होंने खेतड़ी नगर स्थित आवासीय क्वार्टर पर आकर निर्वाचन पत्र भेंट किया है।
विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि खेतड़ी पूर्व में एक विरासत हुआ करती थी, जिसका पर्यटन के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान था, लेकिन पिछले काफी समय से खेतड़ी का पर्यटन के क्षेत्र में नाम गुम होने लगा था। खेतड़ी में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। ऐसे में अब खेतड़ी को पर्यटन के रूप में विकसित कर क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे।
उन्होंने कहा- खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी हुई है। खेतड़ी के एकमात्र सबसे बड़े उप जिला अस्पताल में भी चिकित्सा व्यवस्था चरमराई हुई है, जिससे आमजन को बेहतर सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। खेतड़ी में चिकित्सा व्यवस्था को लेकर बेहतर कदम उठाए जाएंगे और आम जन को सरकार की सुविधा उपलब्ध करवाने को लेकर तैयार रहेंगे।
खेतड़ी के उप जिला अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर नहीं होने से यहां के लोगों को गंभीर बीमारी होने पर रेफर कर दिया जाता है। ऐसे में ट्रॉमा सेंटर को शुरू करवा कर गंभीर बीमारियों का इलाज यहीं पर करवाया जाएगा।
इस मौके पर बबलू अवाना, धुकलराम कुमावत, अजय केडिया, सुरेंद्र सिंह राठौड़, मुकेश गुर्जर, प्रताप सिंह अधाणा, मातादीन शर्मा, प्रमोद स्वामी, विश्वेंद्र नालपुरिया, सुभाष तातीजा, हरिराम गुर्जर, सहीराम बांसियाल, सतीश खारड़िया, प्रभू राजोता सहित अनेक लोग मौजूद थे।