राजोता में अनकंट्रोल होकर फिसली बाइक:गाय को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा, गंभीर घायल महिला को किया रेफर
राजोता में अनकंट्रोल होकर फिसली बाइक:गाय को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा, गंभीर घायल महिला को किया रेफर
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के राजोता के पास बुधवार दोपहर को अचानक सड़क पर गाय आने से एक बाइक फिसल जाने से हादसा हुआ है। इस दौरान हादसे में एक महिला व उसका बेटा घायल हो गए, जिसमें महिला की हालत गंभीर होने पर उसे नीम का थाना रेफर किया है। हादसे में घायल सुमित कुमार ने बताया कि वह अपनी माता रेशमी देवी (35) पत्नी चुन्नीलाल को लेकर बाइक पर सिंघाना कपड़े खरीदने के लिए जा रहा था। जब वह अपने गांव से निकलने के बाद राजोता के पास पहुंचा तो अचानक सड़क पर गाय आने से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिससे वह सड़क पर गिरने से घायल हो गए।
हादसे के दौरान आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को निजी वाहन से खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल में पहुंचाया गया। इस दौरान रेशमी देवी के सिर में चोट लगने के कारण हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे नीम का थाना रेफर कर दिया। घायल सुमित ने बताया कि उनके परिवार में 4 दिसंबर को शादी होने वाली थी, जिसको लेकर तैयारियां चल रही थी। शादी के लिए कपड़े खरीदने के लिए वह सिंघाना जा रहा था कि इस दौरान में हादसे का शिकार हो गया। हादसे में उसकी बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना पर परिजन भी राजकीय उप जिला अस्पताल में पहुंचे तथा घटना के बारे में जानकारी जुटाई।
ग्रामीणों ने बताया कि खेतड़ी क्षेत्र में इन दिनों सड़के क्षतिग्रस्त होने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। इसके बावजूद भी प्रशासन की ओर से क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण कार्य को लेकर कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। हादसे की सूचना पर खेतड़ी पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा घटना के बारे में जानकारी जुटाई।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2010875


