धौलपुर : 25 नवंबर को धौलपुर जिले की चारों विधानसभा सीट पर छिटपुट हिंसा के बाद मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। लेकिन उसके बाद से बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में दो पक्षों के बीच लगातार हिंसा जारी है। हिंसा को रोकने के लिए जहां एसपी के साथ पुलिस बल फ्लैग मार्च कर रहा है, वहीं बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी जसवंत सिंह के बाद भाजपा प्रत्याशी गिर्राज सिंह मलिंगा ने भी समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
अभी तक हुई हिंसा में सबसे अधिक पंजीपुरा गांव में लोग घायल हुए हैं। सोमवार शाम को दबंगों द्वारा की गई फायरिंग और मारपीट में दलित पक्ष के 10 लोग घायल हुए हैं। जिसमें बच्चों के भी गोली के छर्रे लगे हैं। इनमें से दो गंभीर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। यहां विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले लगातार हो रही हिंसा की वजह से लोग डरे और सहमे हुए हैं।
पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में की जा रही हिंसा के चलते राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के मनियां थाने के साथ बाड़ी विधानसभा सीट के 4 थाना क्षेत्रों में करीब 10 आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। इन मामलों में दोनों विधानसभा क्षेत्र के 22 लोग घायल हुए हैं। इनमें गोली लगने से घायल हुए दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थानों में दर्ज हुए मामलों में पीड़ित लोगों ने फर्जी वोटिंग करने के साथ प्रत्याशी के पक्ष में वोटिंग ना करने पर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं।
जानते हैं, कहां हुए मामले दर्ज
केस नं 1: राजाखेड़ा विधानसभा, थाना मनियां
मनियां थाने में पीड़ित मनोज (59) पुत्र ओमप्रकाश ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि वह 25 नवंबर को परिवार के तीन लोगों के साथ दुबाटी बूथ पर मतदान करके घर लौट रहा था। इस दौरान करीब डेढ़ दर्जन लोगों ने किसी और को मतदान करने की बात को लेकर उससे और उसके परिवार के लोगों से मारपीट की। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट करने और सोने की चेन छीनने का मामला दर्ज कराया है।
केस नंबर 2: बाड़ी विधानसभा, थाना बसई डांग
25 नवंबर को बसई डांग थाना क्षेत्र के रजई खुर्द गांव में फायरिंग हो गई। इसमें पीड़ित अनरथ (23) पुत्र भूरा ने थाने में मामला दर्ज कराया। रिपोर्ट में बताया- वह मतदान के दिन परिवार के लोगों को लेकर पोलिंग बूथ पर गया था। जहां पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान ना करने पर करीब दो दर्जन लोगों ने उनके वोटर आईडी कार्ड के साथ मतदान की पर्ची छीनने की कोशिश की। विरोध पर आरोपियों ने उन पर फायरिंग कर दी। इसमें पीड़ित घायल हो गया। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।
केस नंबर 3: बाड़ी विधानसभा, थाना कोलारी
बाला का नगला गांव के रहने वाले श्री गोपाल (26) पुत्र सोरन सिंह ने कोलारी थाने में मामला दर्ज कराया है। उन्होंने रिपोर्ट में बताया- पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने के लिए पैसे ना लेने पर उनके घर में घुसकर हमला किया गया। इसके बाद मतदान के अगले दिन जब पीड़ित गांव से पिपरौआ स्थित अपनी दुकान पर जा रहा था, तभी रास्ते में करीब आधा दर्जन लोगों ने उसे घेर लिया और उसके साथ लाठी और सरियों से मारपीट कर दी। जिसको लेकर पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज कराया है।
केस नंबर 4: बाड़ी विधानसभा, थाना कंचनपुर
26 नवंबर को सुबह 11 बजे गुर्जर का पूरा गांव में एक बुजुर्ग सुरेश ठाकुर के, दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी और डंडों से हाथ से तोड़ दिए। जिसको लेकर बुजुर्ग के बेटे सत्यवीर ने थाने में मामला दर्ज कराया है। जिसमें बताया है कि पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट ना देने पर करीब एक दर्जन लोगों ने 26 नवंबर को बाइक से बाड़ी जा रहे उसके पिता को रास्ते में रोक लिया और लाठी, सरियों से उनके हाथ-पैर तोड़ दिए। घटना के बाद बाइक को तोड़ते हुए आरोपी उसके पिता की जेब से 21,500 रुपए निकालकर भाग गए।
केस नंबर 5: बाड़ी विधानसभा, थाना कंचनपुर
25 नवंबर के दिन फर्जी मतदान का विरोध करने पर एक पोलिंग एजेंट के साथ दूसरी पार्टी के पोलिंग एजेंटों ने बेरहमी से मारपीट की। मारपीट में घायल हुए पोलिंग एजेंट गंभीर सिंह के पिता बचन सिंह (60) पुत्र बीधाराम गुर्जर ने दर्जन भर लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए हवाई फायरिंग करने का मामला दर्ज कराया है।
केस नंबर 6: बाड़ी विधानसभा, थाना कंचनपुर
मतदान को लेकर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में पैसे बांटने का आरोप लगाते हुए करीब दर्जन भर लोगों ने खेत से लौट रहे एक बुजुर्ग के साथ नौहरा मोड़ पर मारपीट कर दी। मारपीट में घायल हुए बुजुर्ग गंगा (55) पुत्र मोहन ने दर्जन भर आरोपियों पर मारपीट का मामला दर्ज कराते हुए मोबाइल लूट कर ले जाने का आरोप लगाया है।
केस नंबर 7: बाड़ी विधानसभा, थाना आंगई
आंगई थाना क्षेत्र के खुले का पूरा गांव में मतदान के दिन हुई मारपीट और हवाई फायरिंग को लेकर तीन अलग-अलग मामले दर्ज कराए गए हैं। खुले का पुरा मतदान केंद्र पर हुई तोड़फोड़ को लेकर फ्लाइंग स्क्वायड में तैनात सरकारी कर्मचारी हरिओम (39) पुत्र हरिचरण ने मामला दर्ज कराया है। मामले में सरकारी कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें मतदान केंद्र पर फर्जी मतदान की सूचना मिली थी। जिस पर वे मतदान केंद्र पहुंचे, इसी दौरान करीब 40 से 50 लोगों ने उनकी गाड़ी को रोककर उन पर हमला कर दिया। हमले में गाड़ी का ड्राइवर भी घायल हो गया। खुले का पुरा गांव में हुए बवाल को लेकर दूसरा मामला गांव के ही विजेंद्र (56) पुत्र जगन्नाथ ने दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया है कि पोलिंग बूथ पर मतदान करने के दौरान कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया। हमले से बचने के लिए वह घर में घुस गया। जहां उसके घर की छत पर बड़ी संख्या में लोग चढ़ गए। वहां आरोपियों ने फायरिंग करते हुए सरकारी वाहनों में तोड़फोड़ की और एक बाइक में आग लगा दी। फायरिंग में उसकी एक बेटी के पैर में भी गोली लग गई।
घटना को लेकर तीसरा मामला गांव की पूर्व सरपंच और पूर्व पंचायत समिति सदस्य रही महिला प्रेमवती (54) पुत्री दीवान सिंह ने दर्ज कराया है। जिस मामले में बताया गया है कि हरिओम और लोकेश नाम के दो शख्स मतदान के दौरान उनके घर में घुस आए। जहां उन्होंने घर के समान में तोड़फोड़ करते हुए दो सोने और चांदी की चैन को छिन ले गए। खुले का पुरा गांव में हुए बवाल के बाद सपा और कलेक्टर ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया था।
केस नंबर 8: बाड़ी विधानसभा, थाना कंचनपुर
बाड़ी विधानसभा में लगातार हुई हिंसा के बाद सोमवार देर शाम को दबंगों ने दलितों पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में तीन मासूम बच्चों को भी गोली के छर्रे लग गए। फायरिंग और पथराव के दौरान गोली के छर्रे लगने से दो युवक भी घायल हो गए। दंबगों द्वारा की गई हिंसा में दलित पक्ष के 10 लोग घायल हुए हैं। जिनमें से दो को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया। घटना के बाद पीड़ित पक्ष के लोगों ने घटना के वीडियो भी वायरल किए हैं। जिसमें आरोपी पक्ष के लोग खुलेआम फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।
हिंसा के बाद प्रत्याशियों ने जारी की अपील
बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में लगातार हो रही हिंसा के बाद बसपा प्रत्याशी जसवंत सिंह गुर्जर ने समर्थकों से विवाद ना करने की अपील की है। जिसके बाद पंजीपुरा गांव में हुई फायरिंग के तुरंत बाद भाजपा प्रत्याशी गिर्राज सिंह मलिंगा ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
पुलिस भी कर रही है फ्लैग मार्च, तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात
बाड़ी विधानसभा में लगातार हो रही हिंसा के बाद एसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल लगातार फ्लैग मार्च कर रहा है। हिंसा ग्रस्त इलाकों में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस जाता भी तैनात किया गया है। लगातार हो रही फायरिंग और मारपीट की घटनाओं पर एसपी और कलेक्टर लगातार निगाहें बनाए हुए हैं।
आखिर बाड़ी विधानसभा में क्यों हो रही है हिंसा?
बाड़ी विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी गिर्राज सिंह मलिंगा और बसपा प्रत्याशी जसवंत सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। दोनों ही प्रत्याशियों के समर्थक एक दूसरे को जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे थे। मतदान के परिणाम सामने आने से पहले ही समर्थक एक दूसरे प्रत्याशियों की जीत का आंकड़ा लगातार सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। जातिगत वोटों को लेकर जारी किए जा रहे समर्थकों के आंकड़े के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो रही है। जिस तनाव में दबंगों के बीच हो रही हिंसा के साथ ही दलितों की भी मारपीट की जा रही है।
पुलिस ने बढ़ाई सख्ती, 10 लोग किए राउंड अप
लगातार हो रही हिंसा के बाद जहां पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है, वहीं पंजीपुरा गांव में दलितों के साथ हुई हिंसा के बाद एसपी और कलेक्टर ने घटनास्थल का दौरा किया। एसपी मनोज कुमार ने बताया कि मौके से 10 लोगों को राउंडअप किया गया है। हिंसा को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि हिंसा फैला रहे उपद्रवियों से सख्ती से निपटा जाएगा।