पनौती, हिंदू-मुस्लिम हुआ…आप हाथ धरे बैठे रहे?:राजस्थान के मुख्य चुनाव अधिकारी बोले- हर केस में नोटिस दिया, कार्रवाई चलती रहेगी
पनौती, हिंदू-मुस्लिम हुआ...आप हाथ धरे बैठे रहे?:राजस्थान के मुख्य चुनाव अधिकारी बोले- हर केस में नोटिस दिया, कार्रवाई चलती रहेगी

जयपुर : विधानसभा चुनाव में कई रिकॉर्ड बने और टूटे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता चुनावाें काे लेकर चर्चा में हैं। हमारी मीडिया टीम काे दिए इंटरव्यू में कई सवालाें के बेबाकी से जवाब दिए।
साेशल मीडिया पर चुनाव परिणाम जारी हो गए, आचार संहिता की धज्जियां उड़ रही, आप हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं?
ऐसे मामलाें में नाेटिस जारी हुए हैं या किए जा रहे। निचले स्तर से लेकर मेरे स्तर पर इस मामले में नाेटिस जारी हुए हैं। मुकदमे तक दर्ज कराए गए हैं।
आयाेग का टारगेट 85% मतदान का था पर आंकड़ा 75% पर ठहर गया?
ये एक लाइन गलती पीआरओ के माध्यम से निकली थी। हमारा प्रयास 100% का था। इस बार बेहतर परिणाम हैं। रिपाेलिंग नहीं कराई गई। महिलाओं का वाेट प्रतिशत बढ़ा है।
सीएम के खिलाफ अपराधिक रिकॉर्ड नहीं दिखाने, नेता प्रतिपक्ष पर नाेट बांटने समेत कई मामले हैं? सबमें क्या हुआ?
आयाेग के लिए सिर्फ प्रत्याशी शब्द मायने रखता है। सीएम के मामले नियमानुसार वर्किग हुई है।
मत प्रतिशत बढ़ने पर वाहवाही लूटी है ताे कई सीटों में मत प्रतिशत गिरा भी है इसे क्या नाकामी में नहीं गिना जाएगा?
संवेदनशील जगहाें काे देखते हुए 26 हजार बूथाें पर वेबकास्टिंग कराई थी। जहां वाेट प्रतिशत गिरा है वहां बड़ा अंतर नहीं है। ऐसे में कहा जा सकता है कि जाे एक – दाे प्रतिशत फर्जी वाेटिंग हाेती थी, वाे वेबकास्ट की वजह से नहीं हुई है।
इस बार चुनाव में सख्ती की वजह से लाेगाें काे जमकर परेशानी हुई, इस सिस्टम काे समय पर क्याें नहीं सुधारा गया?
हमनें 24 एजेंसी काे मई में ही एकजुट करके जांच शुरू करा दी थी। इसमें डाक विभाग तक शामिल था। जाे काम इन्हें रूटीन में करना हाेता है, वाे ही हुआ है। जीएसटी की जांच, ड्रग्स, शराब आदि की पड़ताल इसमें शामिल थी। सही तरीके से जांच हुई है ये ही कारण है कि पिछले चुनाव में 70 का आंकड़ा बढ़कर 700 हाे गया।
पिछले चुनाव की तुलना में इस बार कितना खर्चा हाे गया ?
पिछली बार करीब सवा दाे साै कराेड़ रुपए का खर्चा आया था। इस बार ये आंकड़ा 300 कराेड़ के आसपास संभव है।
बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं ने वाेट के लिए हिंदू-मुस्लिम से लेकर जातियाें के बीच सद्भाव बिगाड़ा, आयाेग ने क्या किया ?
चुनाव खत्म हाेने का मतलब नहीं कि प्राेसेस पूरा हुआ। हमारे संज्ञान में जाे भी मामला आया नाेटिस भेजे। एआरओ से लेकर मेरे स्तर तक से नाेटिस जारी हुए हैं।