[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

EXCLUSIVE: चुनाव बाद क्या होगी अशोक गहलोत की भूमिका, क्या फिर संभालेंगे कमान?


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चुनाव 2023जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

EXCLUSIVE: चुनाव बाद क्या होगी अशोक गहलोत की भूमिका, क्या फिर संभालेंगे कमान?

Exclusive Interview of Ashok Gehlot: चुनाव बाद अशोक गहलोत की भूमिका क्या होगी? क्या फिर संभालेंगे कमान?

Exclusive Interview of Ashok Gehlot: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की रस्साकशी का आखिरी दौर जारी है और इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ANI को इंटरव्यू दिया है. जिसमें उन्होंने अपनी सरकार के 5 साल के कामकाज का ब्योरा दिया तो साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाषण पर ऐतराज भी जताया है. साथ ही नेशनल हेराल्ड केस में ED की कार्रवाई पर भी केंद्र सरकार पर हमला बोला और सबसे खास मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनाव बाद उनकी भूमिका को लेकर भी जवाब दिया है.

क्या होगी अशोक गहलोत की भूमिका

चुनाव के बाद अपनी भूमिका पर गहलोत पर कहा कि मेरी भूमिका वही, जो हाईकमान कहेगा. मेरी भूमिका, मैं कभी तय नहीं करता. हाईकमान जो कहेगा, वहीं करूंगा. साथ ही सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में शानदार काम हुआ है. केरल की सरकार भी इसी दम पर रिपीट हुई. जब केरल में रिपीट हो सकती है तो राजस्थान में क्यों नहीं? हमारे यहां के लोग केरल के लोगों से कम समझदार नहीं हैं.

 मोदी और योगी की भाषण पर ऐतराज

सीएम गहलोत का ने मोदी और योगी की भाषण पर ऐतराज जताया है. उन्होंने कहा कि बात शालीनता और प्रेम से भी हो सकती है. कहा – लोकसभा के तो चुनाव हैं नहीं. मोदी जी और योगी जी बोल रहे हैं ऐसे बटन दबाओ. जैसे कांग्रेस को फांसी दे रहे हो. यह भड़काने वाली भाषा है. सीएम बोले – स्कीमों पर तो बात करते नहीं. हमारी 200 से ज्यादा योजनाएं हैं. उन पर बात करो ना. भड़काने वाली भाषा इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए.

नेशनल हेराल्ड केस में ED की कार्रवाई पर गहलोत ने कहा कि केन्द्र सरकार को इस बात की गलतफहम है कि, लोगों का ध्यान भटका लेंगे. लेकिन इससे लोगों को फर्क नहीं पड़ेगा. जनता तो अपना मन बना चुकी है. सरकारें गिराना और धमकाना इनकी फितरत बन चुकी है. मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सरकार गिराई. इन्कम टैक्स का दुरूपयोग करके गिराई. ये मेहुल चौकसी, नीरव मोदी जैसे लोगों पर कार्रवाई नहीं कर पा रहे. फिर ईडी, इनकम टैक्स की मदद करके पॉलिटिकल लोगों को परेशान कर रहे.

गहलोत की डिमाण्ड 

सीएम गहलोत बोले – हमारी सरकार ने अच्छा काम किया है. लोगों से मैनें काम पर वोट करने को कहा है. मेरी सभाओं के लिए बहुत डिमाण्ड आ रही है, 150 जगह से ज्यादा डिमाण्ड आई है. अब सब जगह तो मैं जा नहीं सकता. लेकिन मैं लोगों से कह रहा हूं कि, आप तो यह मानों कि मैं ही चुनाव लड़ रहा हूं. साथ में राहुल जी, खरगे जी, प्रियंका जी की अपील है.

Related Articles