[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रिवर फ्रंट मामले में पीएम मोदी पर पलटवार:धारीवाल बोले, देश के प्रधानमंत्री किस स्तर पर आए, एक पार्षद जैसे बोल रहे, केंद्र में बीजेपी की सरकार, जांच कर लो, किसने रोका?


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
कोटाटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

रिवर फ्रंट मामले में पीएम मोदी पर पलटवार:धारीवाल बोले, देश के प्रधानमंत्री किस स्तर पर आए, एक पार्षद जैसे बोल रहे, केंद्र में बीजेपी की सरकार, जांच कर लो, किसने रोका?

रिवर फ्रंट मामले में पीएम मोदी पर पलटवार:धारीवाल बोले, देश के प्रधानमंत्री किस स्तर पर आए, एक पार्षद जैसे बोल रहे, केंद्र में बीजेपी की सरकार, जांच कर लो, किसने रोका?

कोटा : यूडीएच मंत्री व कोटा उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी शांति धारीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर पलटवार किया है। धारीवाल ने मंगलवार को बूंदी रोड़ पर मैरिज गार्डन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा देश के प्रधानमंत्री किस स्तर पर आ गए है। जैसे एक पार्षद बोलता है वैसे बोल रहे है। दशहरा मैदान में सभा में कहा रिवर फ्रंट की जांच करवाउंगा, जांच करवाओ किसने रोका है?मोदी ने कहा कि हमारी सरकार आएगी तब जांच करवाउंगा, अरे भई केंद्र में बीजेपी की सरकार है, वो तो सबकुछ करवा सकती है।आपको को जांच करवाने से किसने रोका है।

धारीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दशहरा मैदान में आयोजित हुई सभा फ्लॉप शो साबित हुई। 8 विधानसभा क्षेत्र के लिए बीजेपी ने कोटा में सभा रखी। और भीड़ सिर्फ 17 से 18 हजार ही आई। एक समय था जब मोदी की सभा में 70 से 80 हजार की भीड़ आती थी। अब घटकर 17 से 18 हजार रह गई। भीड़ कम पड़ गई तो कोचिंग के बच्चों के गले मे भाजपा का दुपट्टा डाल कर ले गए। और कुर्सियां भर ली।हम विकास के नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं और कोटा का विकास किसी को बताने की जरूरत नहीं है।

Related Articles