राजस्थान में सिर्फ बीजेपी-कांग्रेस की सरकार बनती है:दांतारामगढ़ में बोले सचिन पायलट – धर्म के नाम पर लोगों की भावनाएं तोड़ना आसान
राजस्थान में सिर्फ बीजेपी-कांग्रेस की सरकार बनती है:दांतारामगढ़ में बोले सचिन पायलट - धर्म के नाम पर लोगों की भावनाएं तोड़ना आसान

सीकर : पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने कहा है कि राजस्थान में मुकाबला 2 ही पार्टियों में होता है। सरकार 2 ही पार्टियों की बनती है, कांग्रेस और बीजेपी। सरकार सिर्फ तीन नीतियों से बनती है- नेता, नियत और नीति। कांग्रेस की तीनों ही नीतियां अच्छी हैं।
सचिन पायलट ने यह बात सीकर जिले की दांतारामगढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए दांतारामगढ़ में कहीं।
पायलट ने कहा, लोगों को जाति धर्म के नाम पर तोड़ना और भावनाओं से टकराना बड़ा आसान है लेकिन लोगों को जोड़ना, धर्म की सीमाएं लांघकर भाई को भाई से मिलाकर रखने का काम इतने बड़े मुल्क में अगर किसी सरकार ने किया तो कांग्रेस ने किया है।
सचिन पायलट ने कहा, बीजेपी की सरकार को 10 साल दिल्ली में हो गए लेकिन क्या काम किया। किसानों के खिलाफ तीन काले कानून बनाए. डेढ़ साल तक किसान दिल्ली में धरने पर डटे रहे, जिसके बाद सरकार ने काले कानून वापस लिए। पायलट ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने नोटबंदी की, जीएसटी लागू किया।
सचिन पायलट ने कहा कि शेखावाटी से हमारे नौजवान फ़ौज में भर्ती होते हैं लेकिन केंद्र सरकार ने फौज की भर्ती को ही खत्म करके अग्नि वीर चालू कर दिया। अग्नि वीर में नौजवान लड़का 4 साल तक ही नौकरी करेगा और फिर उसके बाद छुट्टी हो जाएगी।