[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

होम वोटिंग : मतदान से 5 मिनट पहले ही शतायु महिला का हुआ निधन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चुनाव 2023झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

होम वोटिंग : मतदान से 5 मिनट पहले ही शतायु महिला का हुआ निधन

होम वोटिंग : मतदान से 5 मिनट पहले ही शतायु महिला का हुआ निधन

झुंझुनूं : वोट फ्रॉम होम के लिए चिह्नित एक 100 वर्षीय महिला का शनिवार सुबह मतदान करने से महज पांच मिनट पहले ही निधन हो गया। जिस वक्त महिला ने अंतिम सांस ली, उस वक्त निर्वाचन आयोग की टीम उनके मोहल्ले में पहुंची थी। जैसे ही टीम उनके घर के बाहर पहुंची और परिजनों को महिला का वोट डलवाने के लिए कहा तो पता चला कि महिला का चंद मिनट पहले निधन हो गया।

जानकारी के अनुसार बीएलओ इंद्राजसिंह भूरिया व रामनिवास कड़वासरा शनिवार सुबह बूथ संख्या 193 की मतदाता बतुल पत्नी भाऊ खां के घर उनका वोट डलवाने पहुंचे थे। टीम सुबह करीब 9:20 बजे पहुंची। तब परिजनों ने बताया कि बतुल का सुबह करीब 9:15 बजे निधन हो गया। बतुल की उम्र 100 वर्ष थी। बीएलओ भूरिया ने बताया कि जिले में यह पहला मामला है, जब होम वोटिंग के लिए टीम घर पहुंची हो और मतदाता का निधन हो गया।

Related Articles