खेतड़ी में अग्रवाल समाज का स्नेह मिलन समारोह:लोगों को शिक्षा के प्रति किया जागरूक, समाज के उत्थान में भागीदारी निभाने का आह्वान
खेतड़ी में अग्रवाल समाज का स्नेह मिलन समारोह:लोगों को शिक्षा के प्रति किया जागरूक, समाज के उत्थान में भागीदारी निभाने का आह्वान

खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के अनाज मंडी स्थित अग्रसेन भवन में शुक्रवार देर शाम को अग्रवाल समाज समिति द्वारा सामूहिक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान समाज के लोगों ने अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज प्रमुख मुरलीधर नालपुरिया, विशिष्ट अतिथि अग्रवाल महामंत्री प्रदीप कुमार झुंझुनूंवाला रहे। सर्वप्रथम अतिथियों ने महाराज अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुरलीधर नालपुरिया ने कहा कि समाज से बढ़कर कोई नहीं होता, जिसके साथ पुरा समाज है वह व्यक्ति हर क्षेत्र में मजबूत है। किसी भी समाज को प्रगति के पथ पर ले जाने में शिक्षा का बहुत अधिक महत्व है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षा के प्रति जागरूक होकर अपने अधिकारों को हासिल करने का प्रयास करना चाहिए। इसके अलावा समाज हित में होने वाले कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। युवाओं को संस्कारवान शिक्षा के लिए प्रेरित कर उनके भविष्य को संवारने में प्रत्येक व्यक्ति को अग्रसर भी होना चाहिए।
अग्रवाल समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि अग्रवाल समाज हमेशा से धार्मिक एवं संस्कृति को बढ़ावा देने में अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रत्येक व्यक्ति को अपनी धर्म संस्कृति को लेकर अग्रसर होना चाहिए। इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर समाज के अन्य लोगों की पीड़ा समझ कर उनका सहयोग कर आगे बढ़ाने में प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान समाज के लिए बेहतर कार्य करने वाले लोगों को माला व दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया।
इस मौके पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विजेश शाह, सुरेश कानोड़िया, श्याम लाल कांकरीया, राजेश कुमार पंसारी, निहार गर्ग, अभिषेक गर्ग, अनिल कुमार गुप्ता, संदीप अग्रवाल, विजय कुमार गोयल, महेन्द्र गुप्ता, संजय नालपुरीया, राधेश्याम भारती, हरीश अग्रवाल, राजकुमार गोयल, बुधराम गुप्ता,नरेश चौधरी, अंकित नालपूरीया, नरेश बीलवा, झलक गर्ग, सुरेश शाह, ओमप्रकाश गुप्ता, समंदर लाल गुप्ता, मख्खन माधोपुरिया, पवन माधोपुरिया, भरत अग्रवाल सहित समाज के अनेक लोग उपस्थित मौजूद थे।