आधा दर्जन मंदिरों में चोरी का मामला:लोसल पुलिस ने 2 आरोपियों को हरियाणा में पकड़ा, चुराया माल भी बरामद
आधा दर्जन मंदिरों में चोरी का मामला:लोसल पुलिस ने 2 आरोपियों को हरियाणा में पकड़ा, चुराया माल भी बरामद

लोसल : सीकर की लोसल थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बीते दिनों इलाके में करीब आधा दर्जन मंदिरों में चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को हरियाणा में दबिश देकर गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी किया गया माल भी बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
थानाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि 6 नवंबर को विनोद कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि चोरों ने झुनकाबास में गोविंद देव मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियां, चांदी के छत्र और करणी माता मंदिर से चांदी के छत्र और दान पात्र में रखे रुपए हजारों रुपए चुरा लिए। इसके अलावा 6 नवंबर को ही खूड़ कस्बे के रहने वाले सीताराम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि चोरों ने 4 मंदिर और एक दुकान से हजारों रुपए की चांदी सहित अन्य सामान चुरा लिया। इसके पहले भी खूड़ कस्बे के मंदिरों में जून महीने में चोरी हुई।
हाल ही में मंदिरों में हुई चोरी के बाद पुलिस लगातार एक्टिव रही। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और टेक्निकल सपोर्ट के जरिए मामले में आज दो आरोपी बलबीर गोस्वामी (26) निवासी हुडील और दीपक (24) निवासी पानीपत को हरियाणा के पानीपत में दबिश देकर गिरफ्तार किया है। आरोपी बलबीर पर पूर्व में चोरी के 6 मामले दर्ज हैं। अब तक की पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि आरोपी बलबीर पहले जेल में बंद था जहां उसकी मुलाकात हिस्ट्रीशीटर रामलाल से हुई। रामलाल के जरिए वह पानीपत निवासी दीपक से मिला। दीपक और बलबीर ने रैकी कर इन चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूला। चोरी करने के बाद दोनों आरोपी दीपक के घर चले गए। साथ ही चुराया हुआ सामान भी वहां ले गए जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी में हेड कांस्टेबल मदनलाल और कांस्टेबल मंगलचंद की अहम भूमिका रही।