[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

काल्पनिक नहीं है Salman की Tiger 3 की कहानी, कौन था वह शख्स जिससे प्रेरित होकर बनी फिल्म कमा रही करोड़ों?


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
बॉलीवुड

काल्पनिक नहीं है Salman की Tiger 3 की कहानी, कौन था वह शख्स जिससे प्रेरित होकर बनी फिल्म कमा रही करोड़ों?

Who Is Tiger Ravindra Kaushik: क्या आपको पता है कि टाइगर की यह भूमिका काल्पनिक नहीं है, बल्कि असल कहानी से प्रेरित किया है और टाइगर आखिर है कौन? तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर टाइगर कौन है और यह कहानी आखिर आई कहां से।

Who Is Tiger Ravindra Kaushik: सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। दो दिनों में इस फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। लेकिन तीसरे दिन फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा छूने से रह गई है। फिल्म की ओपनिंग का फैंस के बीच शानदार क्रेज रहा है। इस फिल्म में सलमान खान ने अविनाश सिंह राठौड़ उर्फ टाइगर की भूमिका निभाई है। लेकिन क्या आपको पता है कि टाइगर की यह भूमिका काल्पनिक नहीं है, बल्कि असल कहानी से प्रेरित किया है और टाइगर आखिर है कौन? तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर टाइगर कौन है और यह कहानी आखिर आई कहां से।

कैसे शुरू हुई जासूस बनने की कहानी

दरअसल टाइगर सही मायने में भारत का जासूस था, जो कि रॉ के लिए काम करता था। उनका असली नाम रवीन्द्र कौशिक (Who Is Tiger Ravindra Kaushik) था। उनकी गिनती आज भी महान जासूसों में की जाती है। एक वायुसेना अधिकारी के घर में जन्मे रवीन्द्र थिएटर और वाद-विवाद में हिस्सा लेते थे। इस दौरान भारतीय खुफिया एजेंसी यानि रॉ की नजर उनपर पड़ी और यहीं से शुरू हुई उनके जासूस बनने की कहानी। रवीन्द्र कौशिक को दो साल तक रॉ की ट्रेनिंग दी गई थी।

कठिन ट्रेनिंग के बाद पाकिस्तानी आर्मी में हुए शामिल

इस दौरान उनको सिखाया गया था कि उर्दू कैसे बोलते हैं और मुस्लिम किस तरीके से रहते हैं। इस ट्रेनिंग के बाद उनको पाकिस्तान भेज दिया गया था और वहां वह नवी अहमद शकीर कहलाए। इसके बाद उन्होंने कराची विश्वविद्यालय से स्नातक की और फिर पाकिस्तानी सेना में शामिल हो गए। 1975-83 तक रवींद्र पाकिस्तान में भारत के सबसे अच्छे जासूसों में से एक थे। बाद में वह पाकिस्तानी सेना में मेजर के पद पर तैनात हो गए और दुश्मन की सारी जानकारी भारत को देने लगे।

Tiger Ravindra Kaushik

image credit: social media

पाकिस्तानी जेल में हुई मौत

बाद में रवींद्र ने अमानत नाम की पाकिस्तानी लड़की से शादी की थी, जो सेना की एक यूनिट के दर्जी की बेटी थी। हालांकि बाद में ISIS ने उनका पर्दाफाश कर दिया और वह पकड़े गए। पहले तो उनको मौत की सजा सुनाई गई, लेकिन बाद में पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने इसे उम्रकैद में बदल दिया। साल 2001 में पाकिस्तान की जेल में उनकी मृत्यु हो गई। रवींद्र को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने ‘ब्लैक टाइगर’ नाम दिया था। हालांकि उनकी कहानी से प्रेरित होकर न सिर्फ टाइगर सीरीज बल्कि मिशन मजनू जैसी फिल्मों की कहानी भी गढ़ी गई है।

Related Articles