[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

वसुंधरा खेमा छोड़ आज कांग्रेस ज्वाइन करेंगे हज कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अमीन पठान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चुनाव 2023टॉप न्यूज़बाड़मेरराजस्थानराज्य

वसुंधरा खेमा छोड़ आज कांग्रेस ज्वाइन करेंगे हज कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अमीन पठान

धानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में चुनावी दौरे पर जाएंगे। पीएम मोदी बुधवार यानी आज बाड़मेर के बायतु में सभा को संबोधित करेंगे। 2018 विधानसभा चुनाव में यहां सात विधानसभा सीटों में से छह पर कांग्रेस ने बाजी मारी थी, जबकि बीजेपी के खाते में सिर्फ एक सीट आई थी। ऐसे में बीजेपी इस पर जोर-शोर से यहां बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए जुटी हुई है।

Rajasthan Vidhan Sabha Chunav 2023 : राजस्थान का चुनावी रण भाजपा के लिए मुश्किल होता जा रहा है। इस बार पार्टी ने सत्ता वापसी के लिए कई नेताओं के टिकट काटकर केंद्रीय मंत्री और सांसदों को अपना उम्मीदवार बनाया है।

पार्टी के इस कदम से प्रदेश में बीजेपी खासे नाराज चल रहे हैं। टिकट बदलने की मांग को जयपुर-दिल्ली के चक्कर लगा रहे हैं। इतना ही नहीं जगह-जगह बीजेपी नेता प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच कुछ ने बागी होकर निर्दलीय नेता के रूप में चुनावी ताल ठोक दी है। इस बीच खबर मिल रही है कि बीजेपी नेता और हज कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अमीन पठान आज कांग्रेस ज्वाइन करने जा रहे हैं।

अमीन पठान राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी माने जाते हैं। वे राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, कोटा के अमीन पठान कांमा विधानसभा सीट से टिकट की मांग कर रहे थे। मगर पार्टी ने उन्हें मौका नहीं दिया, जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का मन बना लिया है।

वसुंधरा खेमा छोड़ आज कांग्रेस ज्वाइन करेंगे हज कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अमीन पठान

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। ऐसे में जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने राजस्थान में स्टार प्रचारकों के ताबड़तोड़ दौरे जारी कर दिए हैं। इसी कड़ी में आज खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में चुनावी दौरे पर जाएंगे। पीएम मोदी बुधवार यानी आज बाड़मेर के बायतु में सभा को संबोधित करेंगे।

राजनीतिक विशेषज्ञयों के अनुसार, पीएम यहां से जोधपुर की लगभग 33 सीटों की कोशिश करेंगे। बता दें कि राजस्थान में बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव मैदान में दम भर रही है। गौरतलब है कि बाड़मेर की ज्यादातर सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबले के समीकरण बन रहे हैं।

Related Articles