झुंझुनूं : अपने जीवन के 64 साल अमेरिका में प्रवास के बाद ख्याति प्राप्त गणितज्ञ प्रो. घासीराम वर्मा ने अपने गृह जिले झुंझुनूं लौटते ही यहां की मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाया। अपने देश में वे पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और 97 साल की उम्र में भी वे मतदान बूथ पर जाकर ही अपना वोट पोल करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) बचनेश अग्रवाल मंगलवार को उनसे मिलने उनके घर पहुंचे। प्रो. वर्मा ने जिलेवासियों से कहा कि वोट देना आपका अधिकार है और उसे जरूर काम में लें। जब डीईओ ने उनसे पूछा कि वोट फ्रॉम होम का विकल्प क्यों नहीं चुना तो वे बोले मैं इस उम्र में भी बूथ पर जाऊंगा तो बहुत लोगों से मिलूंगा। ऐसे में बहुत से लोग प्रेरणा भी लेंगे कि जब इस उम्र में भी वोट देने आया हूं, तो हमें भी वोट देना चाहिए।
इस दौरान डीईओ अग्रवाल, जिला परिषद सीईओ एवं स्वीप प्रभारी जवाहर चौधरी ने उन्हें मतदान जागरूकता संबंधी संदेश छपा शर्ट भी भेंट किया। महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बिजेंद्र सिंह राठौड़, विजय गोपाल मोटसरा मौजूद रहे। 870 बूथों की करवाई जाएगी वेबकास्टिंग : निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान के दिन 50 फीसदी मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग की जानी है। जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने बताया कि जिले में कुल 1737 मतदान केंद्र हैं। आयोग के निर्देशानुसार इनमें से 870 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग की जाएगी। इनमें 461 संवेदनशील बूथ भी शामिल हैं। वेबकास्टिंग के जरिए इंटरनेट के माध्यम से कहीं से भी सक्षम अधिकारी उस बूथ पर मतदान की मॉनिटरिंग कर सकेंगे।