पिलानी विधानसभा सीट से दस नामांकन:भाजपा, कांग्रेस, बसपा, आरएलपी और आरपीआई (अठावले) ने उतारे उम्मीदवार
पिलानी विधानसभा सीट से दस नामांकन:भाजपा, कांग्रेस, बसपा, आरएलपी और आरपीआई (अठावले) ने उतारे उम्मीदवार

पिलानी : पिलानी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन के लिए नामांकन के आखिरी दिन नामांकन करने वालों की संख्या ज्यादा रही। आखिरी दिन सात लोगों ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए। वहीं कुल नामांकन दस प्राप्त हुए। मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा सीट पिलानी के लिए छह पार्टियों के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा करवाएं है।
इन्होंने किया नामांकन
भाजपा से राजेश दहिया, कांग्रेस से पितराम सिंह काला, बसपा से धर्मपाल, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से रामस्वरूप सिंह, आम आदमी पार्टी से राजेंद्र प्रसाद और रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) से ओमप्रकाश ने नामांकन पत्र जमा करवाया है।
चार निर्दलीय ने भरा फार्म
पिलानी विधानसभा चुनावों में चार निर्दलीय भी दावेदारी जता रहे हैं। एसडीएम ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार कैलाश चंद, रतन सिंह, कैलाश चंद्र और अनुराग जोया ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया है।