मावली सीट पर भाजपा को झटका:कुलदीप सिंह ने RLP जॉइन की; बोले- मैंने दक्षिणा में सीट छोड़ी थी, इस बार देने को कुछ नहीं, अंतिम दिन 59 नामांकन
मावली सीट पर भाजपा को झटका:कुलदीप सिंह ने RLP जॉइन की; बोले- मैंने दक्षिणा में सीट छोड़ी थी, इस बार देने को कुछ नहीं, अंतिम दिन 59 नामांकन

उदयपुर : विधानसभा चुनाव को लेकर मावली सीट पर भाजपा उम्मीदवार घोषित होने के साथ ही पार्टी को बड़ा झटका लगा है। भाजपा नेता कुलदीप सिंह चुंडावत ने अपनी सभा में हनुमान बेनीवाल की आरएलपी जॉइन करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा- पिछले विधानसभा चुनाव में मैंने पंडित जी धर्मनारायण जोशी के कहने पर दक्षिणा देते हुए सीट छोड़ दी थी। इस बार मेरे पास देने को कुछ नहीं है। मैंने RLP से लड़ने का फैसला किया है। अंतिम दिन उदयपुर जिले की सभी सीटों पर 59 नामांकन आए।
पिछली बार मान गया था, इस बार देने को कुछ नहीं: सिंह
मावली में पिछले चुनाव में भी कुलदीप को टिकट नहीं मिला तो उन्होंने निर्दलीय नामांकन भरा था। आज सुबह मावली के पुराना बस स्टैंड पर हुई सभा के बाद कुलदीप सिंह ने आरएलपी जॉइन कर ली। आरएलपी के जिलाध्यक्ष भैरू शंकर जाट ने उन्हें पार्टी जॉइन कराई।
सभा में कुलदीप सिंह ने कहा कि 2018 में पंडित जी भाजपा प्रत्याशी धर्मनारायण जोशी ने दक्षिणा मांगी थी तो उनके कहने पर मैंने नामांकन विड्रॉल कर दिया था। कुलदीप ने कहा कि अब मेरे पास देने को कुछ नहीं है। वे बोले कि 2018 में मेरे पर क्या बीती मैं ही जानता हूं। वे समर्थकों से बोले कि जातिवाद पर हम बात नहीं करेंगे और जनता के बीच रहकर हम चुनाव लड़ेंगे और 36 ही कौम को साथ लेकर चलेंगे।
पहले कहा था एसी कमरों में टिकट बंटे
इससे पहले एक दिन पहले जब भाजपा ने मावली के टिकट का ऐलान किया तब कुलदीप सिंह ने एक वीडियो जारी कर कहा कि आलाकमान अपना सर्वे कर चुका है प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा था कि टिकट जयपुर व दिल्ली के चक्कर लगाने से नहीं ग्राउंड पर जनता जो बोलेगी उसके आधार पर मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और जयपुर व दिल्ली में बंद एसी के कमरों से टिकट दिए गए है।
मावली में त्रिकोणीय मुकाबला
कुलदीप सिंह ने नामांकन वापस नहीं लेने का ऐलान करते हुए आरएलपी से चुनाव लड़ने की घोषणा की। इससे अब मावली में त्रिकोणीय मुकाबला होगा। कांग्रेस से पूर्व विधायक व प्रधान पुष्करलाल डांगी, भाजपा से केजी पालीवाल तो आरएलपी की ओर से भाजपा से बागी हुए कुलदीप सिंह मैदान में हैं।

इधर, मावली सीट पर भाजपा के प्रत्याशी कृष्ण गोपाल पालीवाल ने भी नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने सभा भी की। वल्लभनगर विधानसभा में भाजपा के उदयलाल डांगी ने पर्चा भरा। डबोक स्थित अपने घर से डांगी समर्थकों के साथ रवाना हुए और वल्लभनगर पहुंचे।
वल्लभनगर के दशहरा चौक में आयोजित सभा में BJP प्रत्याशी उदयलाल डांगी व प्रमुख दावेदार हिम्मत सिंह झाला एक साथ मंच पर दिखे। डांगी व झाला ने संबोधित भी किया। इस दौरान प्रदेश महामंत्री और संभाग प्रभारी दामोदर अग्रवाल, देहात जिला अध्यक्ष चन्द्रगुप्त सिंह चौहान, जिला प्रभारी इंद्रमल सेठिया, विधानसभा प्रभारी करण सिंह राव, गुजरात से पहुंचे विधायक टीसी बरांडा, प्रवासी प्रभारी डॉ नितिन बिहारी, प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर, पूर्व जिला अध्यक्ष भंवर सिंह आदि मौजूद है।

मावली में पालीवाल की रैली के साथ नामांकन के लिए रवाना हुए इस मौके पर नाथद्वारा के प्रत्याशी,विश्व राज मेवाड़, दिनेश कावड़िया, गणपत लाल स्वर्णकार, रतन सिंह कितावत आदि मौजूद रहे।
अंतिम दिन 59 जनों ने किया नामांकन, अब तक 95 ने भरे पर्चे
विधानसभा आम चुनाव-2023 की नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सोमवार को उदयपुर जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों में 52 उम्मीदवारों ने 59 नामांकन पत्र दाखिल किए। इसके साथ ही जिले में अब तक कुल 95 उम्मीदवारों ने 116 पर्चे भरे।
सोमवार को गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्र में 7 उम्मीदवारों ने 7, झाडोल में 6 उम्मीदवारों ने 7, खेरवाड़ा में 4 ने 5 फार्म, उदयपुर ग्रामीण में 3 ने 5 फॉर्म, उदयपुर शहर में 14 उम्मीदवारों ने 14, मावली में 8 उम्मीदवारों ने 11, वल्लभनगर में 4 ने 4 तथा सलूम्बर में 6 प्रत्याशियों ने 6 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल ने बताया कि 30 अक्टूबर से अब तक कुल 95 उम्मीदवारों ने 116 नामांकन दाखिल हुए हैं। इसमें गोगुन्दा में 12 उम्मीदवारों ने 12, झाडोल में 12 उम्मीदवारों ने 15, खेरवाड़ा में 10 उम्मीदवारों ने 13, उदयपुर ग्रामीण में 10 उम्मीदवारों ने 14, उदयपुर शहर में 18 उम्मीदवारों ने 24, मावली में 11 उम्मीदवारों ने 14 तथा वल्लभनगर और सलूम्बर में 11-11 उम्मीदवारों ने 12-12 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच मंगलवार को होगी और इसके साथ ही नाम वापसी की अंतिम तिथि 9 नवम्बर है।