[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

टिकट कटने पर मंच पर रो पड़े विधायक,VIDEO:खिलाड़ीलाल बैरवा बोले-‘मैं आना नहीं चाहता था, लेकिन कार्यकर्ता बोले पीठ नहीं दिखानी चाहिए’


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़धौलपुरराजस्थानराज्य

टिकट कटने पर मंच पर रो पड़े विधायक,VIDEO:खिलाड़ीलाल बैरवा बोले-‘मैं आना नहीं चाहता था, लेकिन कार्यकर्ता बोले पीठ नहीं दिखानी चाहिए’

टिकट कटने पर मंच पर रो पड़े विधायक,VIDEO:खिलाड़ीलाल बैरवा बोले-'मैं आना नहीं चाहता था, लेकिन कार्यकर्ता बोले पीठ नहीं दिखानी चाहिए'

बाड़ी (धौलपुर) : टिकट नहीं मिलने पर बसेड़ी विधायक और एससी एसटी आयोग के चेयरमैन खिलाड़ी लाल बैरवा मंच पर भावुक हो गए। वे रविवार को बाड़ी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान किया।

बसेड़ी विधायक विधानसभा के दोनों ब्लॉक के कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे थे
बसेड़ी विधायक विधानसभा के दोनों ब्लॉक के कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे थे

खिलाड़ी लाल बैरवा ने कहा- मुझे पता नहीं था कि यह दिन भी देखने पड़ेंगे। टिकट कट गया कोई बात नहीं, मैं नहीं आना चाहता था, लेकिन जनता की भावनाओं की कद्र नहीं होने से आहत हूं।आज कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई। दोनों ब्लॉकों की संयुक्त बैठक थी। जिसमें निकलकर सामने आया है कि जो फैसला हुआ है उससे सभी नाखुश हैं। 5 साल मैंने सेवा की। मैं कभी चाहता नहीं था। पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है। अभी भी मेरा मन नहीं था, लेकिन कार्यकर्ताओं ने कहा कि आपके साथ हम हैं, आप पीठ दिखाकर भाग रहे हैं। जिस पर मैंने कहा- कार्यकर्ता जो भी फैसला करेंगे मैं मानूंगा। आप कहोगे कि कुएं में गिरो तो मैं कुएं में गिरूंगा। सभी लोगों की राय आ रही है कि चुनाव लड़ना चाहिए। पीठ नहीं दिखाई चाहिए। सोमवार सेंगर गार्डन में सभी लोग एकत्रित होंगे। जहां से रैली के रूप में निर्दलीय नामांकन भरा जाएगा’। बैठक के दौरान बसेड़ी और सरमथुरा क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कौन है खिलाड़ीलाल बैरवा ?
खिलाड़ीलाल बैरवा वर्तमान में बसेड़ी से कांग्रेस के विधायक हैं और एससी-एसटी आयोग के चेयरमैन हैं। 2018 में कांग्रेस के टिकट पर उन्होंने चुनाव जीता। इससे पहले 2009 के लोकसभा चुनाव में वे करौली-धौलपुर लोकसभा सीट से सांसद रहे।

Related Articles