[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ओवरब्रिज से नीचे गिरी स्लीपर बस, 4 की मौत:ड्राइवर को नींद आने से एक्सीडेंट, ढाई घंटे बंद रहा दिल्ली-जयपुर रेलवे ट्रैक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़दौसाब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

ओवरब्रिज से नीचे गिरी स्लीपर बस, 4 की मौत:ड्राइवर को नींद आने से एक्सीडेंट, ढाई घंटे बंद रहा दिल्ली-जयपुर रेलवे ट्रैक

Bus Accident: दौसा सदर थाना अधिकारी गौरव प्रधान ने बताया कि हरिद्वार से उदयपुर की ओर जा रही बस आरओबी की दीवार तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक के नीचे कूद गई। इस वजह से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 29 घायलों में से सात गंभीर घायलों को जयपुर रेफर किया गया है।

Bus Accident: राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, 29 लोग घायल हुए हैं। यह हादसा नेशनल हाईवे 21 आगरा-जयपुर पर हुआ। दरअसल, दौसा में जयपुर रोड बाईपास पर ROB को तोड़ते हुए बस रेलवे ट्रैक पर जा गिरी थी। बताया जा रहा है कि बस हरिद्वार से उदयपुर जा रही थी।

मौके पर राहत-बचाव की टीमों को बुलाया गया और बड़ी मुश्किल से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया है। - Dainik Bhaskar
मौके पर राहत-बचाव की टीमों को बुलाया गया और बड़ी मुश्किल से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया है।

बस में मौजूद घायलों की मानें तो महुआ के आसपास जैसे ही श्री कृष्णा टूर एंड ट्रैवल्स की बस पहुंची। उस समय ड्राइवर गाड़ी को बड़ी लापरवाही से चला रहा था। इस बात को लेकर सवारियों ने भी उसे कई बार टोका भी, लेकिन ड्राइवर ने उनकी एक बात भी नहीं और असावधानी से गाड़ी चलाता रहा। उसकी वजह से यह हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक, बस जैसे ही दौसा कलेक्ट्रेट चौराहे के नजदीक रेलवे ओवर ब्रिज के पास पहुंची। चालक ने बस को रेलवे और ब्रिज के किनारे स्थित दीवार पर चढ़ा दिया, जिसके कारण बस नीचे जा कूदी और पलट गई।

दौसा सदर थाना अधिकारी गौरव प्रधान ने बताया कि हरिद्वार से उदयपुर की ओर जा रही बस आरओबी की दीवार तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक के नीचे कूद गई। इस वजह से चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। 22 घायलों को दौसा के रामकरण जोशी अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि सात गंभीर घायलों को जयपुर रेफर किया गया है।

उधर, दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि यह हादसा रात के लगभग 2:15 बजे के आसपास हुआ। जब बस दौसा बाईपास से निकल रही थी। हादसा किस कारण हुआ, इस बात का अभी तक पता नहीं लगा है कि गाड़ी चालक शराब के नशे में था या नींद लगने से यह हादसा हुआ। लेकिन तमाम घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। यह हादसा अब पुलिस जांच का विषय है।

कलेक्टर कमर चौधरी व एएसपी बजरंग सिंह ने मौके पर पहुंच घटनाक्रम का जायजा लिया
कलेक्टर कमर चौधरी व एएसपी बजरंग सिंह ने मौके पर पहुंच घटनाक्रम का जायजा लिया

29 यात्री घायल, करीब 1 घंटे तक फंसे रहे

हादसा इतना दर्दनाक था कि यात्री करीब 1 घंटे तक बस में फंसे रहे, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। इस हादसे में 29 यात्री घायल हो गए। अधिकांश घायल जयपुर, टोंक और पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं।

हादसे में हस्तीमल निवासी अगड़िया राजसमंद, अंकित कश्यप निवासी हरिद्वार, नंदकिशोर, गीता बाई व ललिता बाई निवासी सबलगढ़ बूंदी, साधी निवासी सोडाला जयपुर, अजयपाल सिंह निवासी दातारामगढ़ सीकर, विद्या देवी निवासी गणगौरी बाजार जयपुर, देवानंद, मोहमाया, दीपांकर निवासी मुर्शिदाबाद कोलकाता, ऊषा कोली, किशन देवी, चेल्ली निवासी जयपुर, मुंशी निवासी बंगाल, रूपनारायण निवासी जोशी कॉलोनी जयपुर, गुलाबचंद निवासी बड़ी चौपड़ जयपुर, लालाराम सैनी, राधा व संतरा सैनी निवासी निवाई टोंक, सोहनलाल निवासी गोनेर जयपुर, मोहम्मद कासिम निवासी अजमेर, सुनीता देवी निवासी प्रताप नगर चितौड़गढ़, ओमी देवी महावर निवासी गंगापोल जयपुर, अक्षरा कुमार निवासी मालपुरा टोंक, मौसमी निवासी मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल घायल हो गए। ​जिनमें 7 गंभीर घायलों को जयपुर रेफर किया गया है।

घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से 7 को जयपुर रेफर किया गया है।
घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से 7 को जयपुर रेफर किया गया है।

वहीं हादसे में चांदना परवीनी (60) निवासी नदिया पश्चिम बंगाल समेत एक महिला व 2 पुरुषों की मौत हो गई। तीन मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। जिनके शव जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए गए हैं।

वहीं, दुर्घटना की सूचना लगते ही जिला प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए और अधिकारी लगभग सवा 2:15 बजे मौके पर जा पहुंचे। जहां मौके पर जिला कलेक्टर कमर जमाल चौधरी मौजूद रहे।

Related Articles