[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजस्थान में कांग्रेस की 21 उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट जारी:मंत्री शांति धारीवाल को टिकट मिला, वसुंधरा के सामने रामलाल चौहान को उतारा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चुनाव 2023जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राजस्थान में कांग्रेस की 21 उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट जारी:मंत्री शांति धारीवाल को टिकट मिला, वसुंधरा के सामने रामलाल चौहान को उतारा

राजस्थान में कांग्रेस की 21 उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट जारी:मंत्री शांति धारीवाल को टिकट मिला, वसुंधरा के सामने रामलाल चौहान को उतारा

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 21 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। रविवार रात करीब 10 बजे आई आखिरी (सातवीं) लिस्ट में मंत्री शांति धारीवाल टिकट लेने में कामयाब हो गए। उन्हें कोटा उत्तर से मैदान में उतारा गया है। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के सामने कांग्रेस ने नए चेहरे रामलाल चौहान को टिकट दिया है।

कांग्रेस ने 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। भरतपुर विधानसभा सीट राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) से गठबंधन में छोड़ दी है।

प्रत्याशियों की लिस्ट..

तीन नेताओं को कांग्रेस जॉइन करने के 5 घंटे में टिकट
कांग्रेस ने रविवार को तीन नेताओं को पार्टी में आने के पांच घंटे में ही टिकट दे दिया। कर्नल सोनाराम, प्रशांत परमार और मनीषा गुर्जर ने शाम को पांच बजे कांग्रेस जॉइन की और रात 10 बजे टिकट मिल गया।

गुड़ामालानी से कर्नल सोनाराम को टिकट
गुड़ामालानी सीट से मंत्री हेमाराम चौधरी की जगह बीजेपी से कांग्रेस में आए कर्नल सोनाराम को टिकट दिया है। हेमाराम चौधरी चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके हैं।

हनुमान बेनीवाल के सामने तेजपाल मिर्धा को उतारा
खींवसर से हनुमान बेनीवाल के सामने कांग्रेस ने कुचेरा नगरपालिका अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा को टिकट दिया है। तेजपाल मिर्धा डेगाना विधायक विजयपाल मिर्धा के चचेरे भाई हैं।

मलिंगा को नहीं मिला टिकट, प्रशांत सिंह मैदान में
धौलपुर के गिर्राज सिंह मलिंगा के बीजेपी में जाने के बाद बाड़ी सीट से प्रशांत सिंह परमार को टिकट दिया है।

नागौर से ज्योति मिर्धा के सामने हरेंद्र मिर्धा
नागौर से ज्योति मिर्धा के सामने पूर्व मंत्री ​हरेंद्र मिर्धा को उम्मीदवार बनाया गया है। मिर्धा परिवार के दो मेंबर यहां से आमने-सामने होंगे।

कामां से जाहिदा खान, चाकसू से वेद सोलंकी
कामां से मंत्री जाहिदा खान को टिकट दिया है। पायलट समर्थक वेदप्रकाश सोलंकी को चाकसू से टिकट मिल गया है। कामां से जाहिदा का विरोध किया जा रहा था।

धर्मेंद्र राठौड़ को नहीं मिला टिकट
सीएम अशोक गहलोत के नजदीकी धर्मेंद्र राठौड़ को टिकट नहीं दिया है। राठौड़ जिस अजमेर उत्तर सीट से टिकट मांग रहे थे, वहां से पिछली बार के पायलट समर्थक उम्मीदवार महेंद्र सिंह रलावता को टिकट दे दिया है।पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा का टिकट काटकर नए चेहरे को मौका दिया है।

सात विधायकों के टिकट कटे
कांग्रेस ने इस सूची में 7 विधायकों के टिकट काटे हैं। इसमें झोटवाड़ा से लालचंद कटारिया, गुड़ामालानी से हेमाराम चौधरी, खेतड़ी से डॉ. जितेंद्र सिंह, धोद से परसराम मोरदिया, बाड़ी से गिर्राज मलिंगा, टोडाभीम से पीआर मीणा और पीपल्दा से रामनारायण मीणा शामिल हैं।

9 नए चेहरे कांग्रेस की अंतिम सूची में 9 नए चेहरे हैं। खेतड़ी से मनीषा गुर्जर, धोद से जगदीश दानोदिया, झोटवाड़ा से अभिषेक चौधरी, बाड़ी से प्रशांत परमार, खींवसर से तेजपाल मिर्धा, सुमेरपुर से हरिशंकर मेवाड़ा, शाहपुरा से नरेंद्र कुमार रैगर, पीपल्दा से चेतन पटेल और झालरापाटन से रामलाल चौहान का नाम सूची में शामिल हैं।

दो मंत्रियों और दो विधायकों के टिकट रिपीट
दो मंत्रियों और दो विधायकों के टिकट रिपीट किए गए हैं। कोटा उत्तर से मंत्री शांति धारीवाल, कामां से जाहिदा खान, चाकसू से विधायक वेदप्रकाश सोलंकी, किशनगंज से विधायक निर्मला सहरिया का टिकट रिपीट हुआ है।

5 हारे हुए प्रत्याशियों को टिकट
पार्टी ने 5 हारे हुए प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है। इसमें उदयपुरवाटी से भगवानराम सैनी, अजमेर उत्तर से महेंद्र सिंह रलावता, चित्तौड़गढ़ से सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, कोटा साउथ से राखी गौतम और नागौर से हरेंद्र मिर्धा शामिल हैं। हरेंद्र मिर्धा खींवसर से उपचुनाव हारे थे।

Related Articles