सिंघाना : सिंघाना. सिंघाना के व्यापारी सुशील केडिया जब सोमवार को अपने व्यापार के पैसे बैंक में जमा करने के लिए जा रहा था, तब ही बैंक के पास एफएसटी व डीएसटी पुलिस टीम ने व्यापारी सुशील केडिया पकड़ लिया तथा 7 लाख रूपए जब्त कर लिये। जिससे व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। मंगलवार को सभी व्यापारी सिंघाना थाने पहुंच कर पैसे जब्त करने का विरोध जताया।
सूचना पर भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद संतोष अहलावत व्यापारियों से मिलने के लिए सिंघाना पहुंची तथा व्यापारियों की पीड़ा सुनी। इसके बाद संतोष अहलावत ने तुंरत जिला कलक्टर व निवार्चन आयोग से बात की। जिस पर निर्वाचन आयोग व जिला कलक्टर ने आश्वासन दिया है कि व्यापारी गतिविधियों में पैसो का जब्तीकरण नहीं किया जाएगा। आगे से ऐसी कार्रवाई नहीं होंगी। इस दौरान संतोष अहलावत ने व्यापारियों से कहा कि किसी भी सूरत में व्यापारियों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। वे हमेशा उनके साथ खड़ी रहेंगी।
आपके पास भी है कोई खबर तो व्हाट्स एप करें # 86962-33333