सिंघाना : सिंघाना में फ्लाइंग स्क्वाड और पुलिस द्वारा बैंक में रुपए जमा करने जा रहे व्यापारी से सात लाख रुपए जब्त करने के मामले में तूल पकड़ लिया है। मंगलवार को पुलिस की कार्रवाई से आक्रोशित व्यापारियों ने थाने में विरोध प्रदर्शन कर व्यापारी के साथ हुई घटना की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।
इस दौरान व्यापारियों ने थानाधिकारी को ज्ञापन देखकर झूठी कार्रवाई करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की है। व्यापार संघ की ओर से थानाधिकारी को दिए ज्ञापन में बताया कि कस्बे के पुलिस थाने के सामने खल बिनौला व्यापारी सुशील पुत्र मख्खन लाल केडिया सोमवार को अपने प्रतिष्ठान से सात लाख रुपए मय जमा पर्ची से कस्बे के आईसीआईसीआई बैंक में जमा करवाने के लिए गया था।
इस दौरानचुनाव में लगाई गई फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने उसको रूपयों के साथ पकड़ लिया। इस दौरान व्यापारी ने बैंक में रुपए जमा करवाने की पर्ची दिखाने के बावजूद भी टीम ने उसकी बात पर सुनवाई नहीं की ओर उसे पकड़ कर थाने ले आए। फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने उसके सात लाख रुपए जब्त कर उसे तीन घंटे तक थाने में बैठाकर रखा।
फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम ने झूठी कार्रवाई करते हुए पीड़ित को बैंक के सामने से पकड़ कर रूपए जब्त किए थे, जबकि कार्रवाई में घटनास्थल सिंघाना थाने के सामने दिखाया गया है। व्यापारी ने बताया कि उसकी दुकान थाने के सामने ही है, जिसकी जानकारी पुलिस के लोगों को भी है। घटना को लेकर व्यापारियों ने कल शाम को भी विरोध जताया था। इस दौरान सूचना पर मौके पर पहुंचे बुहाना डीएसपी ने व्यापारियों से समझाइए कर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन व्यापारियों के साथ हुई घटना से व्यापारी परेशान हो रहे हैं। इस दौरान थानाधिकारी विक्रम सिंह ने मामले की गहनता से जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
इस मौके पर बुहाना प्रधान हरिकृष्ण यादव, सरपंच विजय कुमार शर्मा, धर्मेंद्र, लालचंद, बलवीर सिंह, ओमप्रकाश, राकेश कुमार, सतीश, मनोज कुमार गुप्ता, वेणीशंकर, सुनील शर्मा, फूलचंद, विश्वनाथ, निर्मल कुमार, राजेश चौधरी, देशराज, महेंद्र सिंह सहित अनेक व्यापारी मौजूद थे।
कल एफएसटी टीम ने सात लाख रुपए जब्त करने की कार्रवाई की थी। चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार ही कार्रवाई की गई थी। व्यापारियों ने विरोध किया है, जिस पर मामले की जांच की जा रही है।
विक्रम सिंह, थानाधिकारी सिंघाना