अलवर में कांग्रेस ने ईआरसीपी को लेकर किया प्रदर्शन, सड़क पर फोड़े मटके
कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने कहा- केंद्र की भाजपा सरकार दोमुखी बातें करती है। एक तरफ वोट पाने के लिए बड़े मंचों से ईआरसीपी योजना लागू करने की बात करती है, तो दूसरी तरफ पिछले कई साल से इसे लेकर जनता को गुमराह किया जा रहा है।

अलवर : ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं करने पर जिला कांग्रेस कमेटी अलवर ने रविवार को केंद्र सरकार के खिलाफ नंगली सर्किल पर मटका फोड़ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने बताया कि अलवर के तिजारा, किशनगढ बास, मुण्डावर, बहरोड़, बानसूर, रामगढ़, अलवर ग्रामीण, अलवर शहर, थानागाजी, राजगढ और कठूमर विधानसभा क्षेत्र में केंद्र सरकार के द्विमुखी चेहरे को जनता के सामने लाने के लिए ये विरोध प्रदर्शन किया गया है।
योगेश मिश्रा ने कहा- केंद्र की भाजपा सरकार दोगली और दोमुखी बातें करती है। एक तरफ वोट पाने के लिए बड़े मंचों से ईआरसीपी योजना लागू करने की बात करती है, तो दूसरी तरफ पिछले कई साल से इसे लेकर जनता को गुमराह किया जा रहा है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे लागू करने की घोषणा की थी, लेकिन अब केंद्र सरकार खुद इसमें रुकावट लगा रही है।