डाडा फतेहपुरा गांव नाबालिग को किडनैप करने का मामला:दो महीने बाद खेतड़ी पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
डाडा फतेहपुरा गांव नाबालिग को किडनैप करने का मामला:दो महीने बाद खेतड़ी पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

खेतड़ी : खेतड़ी पुलिस ने रविवार देर शाम को नाबालिग के अपहरण के मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपियों ने दो माह पहले डाडा फतेहपुरा गांव से एक छात्रा के अपहरण की वारदात को अंजाम दिया था।
खेतड़ी डीएसपी सतीश वर्मा ने बताया कि मेहाडा थाना क्षेत्र के डाडा फतेहपुरा निवासी एक व्यक्ति ने 29 अगस्त को रिपोर्ट दी की उसकी नाबालिक बेटी कक्षा नौ में पढ़ाई करती है, जिसे दो लड़के जबरन अगवा कर ले गए। मामले को गंभीरता से लेते हुए नीमकाथाना एसपी अनिल बेनीवाल ने आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया और जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। पुलिस की ओर से गठित टीम आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले के दोनों आरोपी अपने घर आए हुए हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस की ओर से डीएसपी सतीश वर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर आरोपियों के घरों पर दबिश दी गई। इस दौरान पुलिस ने कोलिहान निवासी प्रदीप सैनी उर्फ़ मोनू पुत्र ओमप्रकाश, नायकों का मौहल्ला खेतड़ी निवासी अर्जुन सिंह पुत्र केसर सिंह नायक को गिरफ्तार कर लिया।
डीएसपी ने बताया कि आरोपियों द्वारा अगवा की गई युवती को पुलिस ने पहले ही दस्तयाब कर लिया था, जबकि आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस की ओर से गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।