Israel-Hamas War: अजमेर दरगाह के प्रमुख खादिम की मांग- यूएन और केंद्र दखल दें, इस्राइल को गाजा पर हमले रोकें
अजमेर दरगाह के प्रमुख खादिम सैयद जैनुल आबेदिन ने गुरुवार को यूनाइटेड नेशंस और केंद्र सरकार से इस्राइल के गाजा पट्टी पर हमलों को रुकवाने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की है।

अजमेर : हमास के आतंकी हमलों के बाद इस्राइल के गाजा पट्टी पर हो रहे हमलों को रोकने के लिए अजमेर दरगाह के मुख्य खादिम सैयद जैनुल आबेदिन ने केंद्र सरकार और संयुक्त राष्ट्र से हस्तक्षेप करने की अपील की है।
दोनों पक्षों को हुए नुकसान पर चिंता जताते हुए आबेदिन ने कहा कि यह हत्याएं अनुचित हैं। यह इस्लाम और यहूदी धर्म में स्वीकार्य नहीं है। अजमेर दरगाह के प्रमुख ने कहा कि मैं संयुक्त राष्ट्र और भारत सरकार से अपील करता हूं कि वे तत्काल हस्तक्षेप करें और इस्राइल और फिलीस्तीन के बीच युद्ध विराम करवआएं। बेगुनाह लोगों की मौतें अनुचित हैं और निंदनीय है।