[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दिल्ली में सनसनीखेज वारदात: बदमाशों ने लूट के बाद कार चालक की सड़क पर घसीटकर की हत्या, वीडियो देख दहल जाएंगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नई दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राज्य

दिल्ली में सनसनीखेज वारदात: बदमाशों ने लूट के बाद कार चालक की सड़क पर घसीटकर की हत्या, वीडियो देख दहल जाएंगे

महिपालपुर इलाके में बदमाशों ने लूट के बाद कार चालक को सड़क पर कई किलोमीटर तक घसीटा। जिसका दिल दहला देने वाला एक वीडियो भी सामने आया है।

दिल्ली : कंझावला में हुए दिल दहला देने वाले कांड को लोग अभी भूले भी नहीं हैं कि इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक और मामला महिपालपुर में एनएच-8 पर मंगलवार रात को सामने आया। बदमाश टैक्सी को लूटने के बाद चालक को एक किलोमीटर तक घसीटते ले गए। घिसटने से चालक के एक हाथ के चिथड़े उड़ गए। सिर का एक हिस्सा और शरीर के पिछले हिस्सा का मांस सड़क पर रगड़ने से पूरी तरह घिस गया।

पीड़ित फरीदाबाद निवासी बिजेंदर शाह (43) की मौके पर मौत हो गई। पुलिस शुरू में सड़क दुर्घटना की कार्रवाई कर रही थी, लेकिन वारदात के दो वीडियो सामने आने पर पुलिस के होश उड़ गए। दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वसंत कुंज (नाॅर्थ) थाना पुलिस ने हत्या व सुबूत मिटाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह वारदात एनएच-8 पर अर्जुन विहार (आर्मी) से लेकर महिपालपुर के बीच हुई। माना जा रहा है कि यहां बदमाशों ने बिजेंदर से ओला व उबर में चलने वाली उसकी टैक्सी लूट ली। इसके बाद टैक्सी से नीचे फेंक दिया। इस दौरान उसका एक हाथ पिछले पहिये में अटक गया।

बदमाश जब टैक्सी लेकर भागे तो बिजेंदर साथ में घिसटता चला गया। पता होने के बावजूद बदमाशों ने टैक्सी नहीं रोकी। बदमाश उसे एक किमी तक घसीटते ले गए। हालांकि पुलिस 500 मीटर दूर घसीटने की बात कह रही है। घिसटने से बिजेंदर के कपड़े फट गए। एक हाथ, सिर का एक हिस्सा व शरीर का पिछला हिस्सा पूरी तरह घिस गया। हड्डियां भी घिस गईं। टैक्सी से छूटकर बिजेंदर बीपीआरएनडी के कार्यालय के पास जाकर गिरकर सर्विस रोड पर पहुंच गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त मनोज सी ने बताया कि सर्विस रोड पर एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना रात 11.30 बजे मिली थी। पुलिस शुरू में सड़क दुर्घटना की कार्रवाई कर रही थी। कुछ समय बाद पुलिस को घटना स्थल के दो वीडियो मिले। इन्हें देखने के बाद पुलिस के होश उड़ गए। वसंत कुंज (नाॅर्थ) थाना पुलिस ने हत्या व सुबूत मिटाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस एनएच-8 पर लगे सीसीटीवी कैमरों से आरोपियों का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है।

गौरतलब है कि 31 दिसंबर, 2022 की देर रात कंझावला में भी ऐसी ही वारदात हुई थी, जिसमें बदमाशों ने अंजलि नाम की लड़की को 13 किमी तक घसीटा था। उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पता होने के बावजूद बदमाशों ने कार नहीं रोकी थी।

Related Articles