LIVE Israel Hamas Conflict Live: हमास के हमले में 40 की मौत, 700 से अधिक घायल, फिलिस्तीन का दावा- 198 की मौत

Hamas Israel Conflict News Live: इस्राइल में 5000 रॉकेट हमलों के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास के आतंकियों को इस्राइल पर हमले की बड़ी कीमत चुकानी होगी। इस्राइली वायुसेना ने गाजा पट्टा पर मौजूद हमास पर जवाबी कार्रवाई की है। पढ़िए इस्राइल के हालात पर ताजा अपडेट-
लाइव अपडेट
हमास के हमलों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को फोन किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका इस्राइल के साथ खड़ा है। इस्राइल के प्रधानमंत्री का कार्यालय से जारी बयान में कहा गया, राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा है कि अमेरिका इस्राइल के आत्मरक्षा के अधिकार का पूरा समर्थन करता है।
इस्राइल में हालात नाजुक एयर इंडिया ने विमानों को रद्द किया
इस्राइल पर हमास के रॉकेट हमले के बाद गंभीर हालात को देखते हुए शनिवार को नई दिल्ली से तेल अवीव के लिए एयर इंडिया की उड़ान और तेल अवीव से नई दिल्ली वापस आने वाली उड़ान रद्द कर दी गई। एयरलाइन के मुताबिक, यात्रियों और क्रू के हितों और सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। हमास आतंकियों का इस्राइल पर हमले के बारे में एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, सात अक्टूबर, 2023 को दिल्ली से तेल अवीव के लिए एयर इंडिया की उड़ान और तेल अवीव से दिल्ली की वापसी उड़ान संख्या- AI140 को रद्द किया गया है। फैसला हमारे मेहमानों और चालक दल के हित में लिया गया है। एयर इंडिया ने कहा कि यात्रियों को उनकी जरूरतों के अनुसार हर संभव सहायता दी जा रही है।
डैनियल सीमैन ने कहा “हम भारत के प्रधानमंत्री और इस्राइल के प्रति उनके निरंतर समर्थन के लिए आभारी हैं। हम भारतीय लोगों की तरफ से इस्राइल को मिल रहे नैतिक समर्थन के भी आभारी हैं। उन्होंने कहा, हम जीवन के लिए लड़ रहे हैं। हमारे पास क्षमताएं हैं। लड़ाई खत्म करनी होगी। हमास ने आज एक बड़ी गलती की है, इस्राइल को खुद को रोकने में कई साल लग गए। इसे कमजोरी और गलती माना गया। हमास के लिए ये लड़ाई बहुत महंगी होगी क्योंकि इस्राइल अपने अस्तित्व के लिए लड़ रहा है। कई साल से ऐसे हालात का अनुभव नहीं किया है। शायद यह समय यूरोपीय लोगों के लिए तैयार होने का है। बड़ी संख्या में शरणार्थी आश्रय की तलाश करेंगे। सीरिया और इराक में युद्ध के बाद भी ऐसा मंजर दिखा था। यहूदी लोगों और इस्राइल के क्रोध का बहुत भयानक परिणाम सामने आएगा।
PMO के पूर्व अधिकारी को याद आई 50 साल पुरानी लड़ाई, ईरान पर हमास के समर्थन का आरोप
इस्लामवादी आंदोलन हमास के इस्राइल पर हमले पर आईडीएसएफ (इस्राइल रक्षा और सुरक्षा मंच) के सलाहकार और प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में पूर्व अधिकारी, डैनियल सीमैन ने कहा, आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 6:30 बजे, 1000 हमास आतंकवादियों ने इस्राइल पर हमला किया। सीमा पार कर आए आतंकियों ने, गाजा के साथ सीमा पर सैन्य चौकियों पर भी हमला किया। सैनिकों की हत्या की। कई लोगों को बंधक बनाया गया। उन्होंने महिला सैनिकों के खिलाफ अपराध किए। इसके बाद वे किबुतज़िम की तरफ चले गए… सीमैन ने बच्चों और महिलाओं के यौन उत्पीड़न का आरोप भी लगाया। ड्रोन हवाई हमले की आशंका जताते हुए सीमैन ने कहा कि मानवरहित विमानों से हमले किए गए।
एम्बुलेंसों पर गोलीबारी और लोगों की हत्या के फुटेज पोस्ट
आतंकियों को ईरान से मिले समर्थन का आरोप लगाते हुए सीमैन ने कहा, हमास को ईरान से आपूर्ति की गई। वे एम्बुलेंसों पर गोलीबारी और लोगों की हत्या के फुटेज पोस्ट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में कई हजार से अधिक लोग हैं। कम से कम 2000 इस्राइल के दक्षिण में घायल हुए जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया। हम ऐसी स्थिति में हैं जिसका इस्राइल ने ठीक 50 साल पहले योम किप्पुर युद्ध के बाद से सामना नहीं किया है।
मध्य पूर्वी देशों में शांति प्रक्रिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष समन्वयक के रूप में काम कर रहे टोर वेन्नेसलैंड ने कहा, “मैं गाजा के पास इस्रायली कस्बों और शहरों में हमास आतंकवादियों के रॉकेट हमलों की कड़ी निंदा करता हूं।” उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को निशाना बनाकर किए गए जघन्य हमले तुरंत रुकने चाहिए।
CM कॉनराड संगमा का बयान- मेघालय के 27 ईसाई यरूशलम में फंसे
मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने इस्राइल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध जैसी स्थिति में राज्य के 27 लोगों के फंसे होने का दावा किया है। उन्होंने नागरिकों को बचाने के लिए विदेश मंत्रालय से मदद मांगी। संगमा ने कहा कि वह लोगों को मेघालय वापस लाने के लिए मंत्रालय के संपर्क में हैं। ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में संगमान ने कहा, “मेघालय के 27 नागरिक पवित्र तीर्थयात्रा के लिए यरूशलम गए थे। मुख्यमंत्री ने कहा, मेघालय के कई नागरिक इस्रायल और फिलिस्तीन के बीच मौजूदा तनाव के कारण बेथलेहम में फंस गए हैं।” बता दें कि धार्मिक महत्व के कारण मेघालय में रहने वाले ईसाई बड़ी संख्या में यरुशलम जाते हैं।
भारत में इस्राइली राजदूत नाओर गिलोन ने कहा, गाजा के आतंकवादी संगठन हमास के हमलों में बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों की मौत हुई है। कई लोगों को बंधक भी बनाया गया है। इस्राइल जवाबी कार्रवाई करेगा। इस्राइल अपराधियों का पीछा कर ऐसी कार्रवाई करेगा, जिससे आने वाले दिनों में कोई इस तरह के अत्याचार दोबारा करने की हिमाकत न करे। उन्होंने भारतीय लोगों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस्राइल का मजबूत नैतिक समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया औ कहा- इस्राइल ये युद्ध जीतेगा।
इस्राइल पर हमास के हमले के पीछे ईरान, बड़े अधिकारी का चौंकाने वाला दावा
हमास के रॉकेट हमले को “गंभीर” बताते हुए इस्राइली रक्षा बलों के पूर्व प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन कॉनरिकस ने कहा कि इस्राइल की प्रतिक्रिया अभूतपूर्व होगी। जवाबी कार्रवाई केवल “गाजा पट्टी तक ही सीमित” नहीं होगी। उन्होंने आरोप लगाया है कि इस्राइल पर हमास के हमले के लिए ईरान ने “वित्तपोषण” करने के साथ-साथ सुविधाएं भी मुहैया कराई हैं। उन्होंने कहा, यह कोई नियमित घटना नहीं है, इस्राइल की प्रतिक्रिया “अलग” होनी चाहिए।
फिलिस्तीन का दावा- गाजा पट्टी में 198 लोगों की मौत, इस्राइल की अपील- दुश्मन की मदद न करें
फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गाजा पट्टी में हुए हमलों में 198 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1610 लोग घायल हुए हैं। इसी बीच हमास के हमलों से तिलमिलाए इस्राइल ने अपने नागरिकों को सतर्कता बरतने और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अफवाहें न फैलाने का आग्रह किया है। इस्राइल के प्रधानमंत्री कार्यालय से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी बयान में कहा गया, “दुश्मन की मदद न करें।”
हमास का हमला: इस्राइल में घायलों का आंकड़ा 700 के पार
हमास के हमले कितने भयावह हैं, इसका अंदाजा इसी बात से होता है कि इस्राइल में घायलों का आंकड़ा 700 के पार पहुंच चुका है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के हवाले से एएनआई ने बताया कि हमास के अंधाधुंध रॉकेट हमलों में घायलों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
इस्राइल में मृतकों का आंकड़ा 40 तक पहुंचा
हमास के हमलों के कारण युद्ध की विभीषिका झेल रहे देश इस्राइल में हालात बदतर होने की आशंका है। शनिवार शाम करीब सात बजे (भारतीय समयानुसार) जारी अपडेट के अनुसार मृतकों का आंकड़ा 40 तक पहुंच चुका है। हजारों रॉकेट के हमले हुए हैं, ऐसे में मृतकों का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है।
इस्राइल में आतंकी हमले में नेपाल के सात नागरिक घायल
इस्राइल में हमास के आतंकी हमले में नेपाल के सात नागरिक घायल हुए हैं। इस्राइल में नेपाल के राजदूत के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि सात नेपाली नागरिकों के घायल होने के अलावा 17 को बंधक बनाए जाने की भी खबर है। हमास नागरिकों को लगातार निशाना बना रहा है। इस्राइल एंबुलेंस सर्विस की तरफ से जारी बयान के अनुसार 250 से अधिक लोगों के घायल होने जबकि 22 लोगों की मौत होने की सूचना है।
तेल अवीव के ताजा हालात वहां मौजूद वकील ने बताए
तेल अवीव के ताजा हालात वहां मौजूद वकील ने बताए। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार वकील आर्सेन ओस्ट्रोव्स्की ने बताया, “अभी मैं तेल अवीव में हूं, वहां अजीब सा सन्नाटा है। हम भाग्यशाली हैं क्योंकि हम गाजा की सीमा से थोड़ा दूर हैं, इसलिए हमारे पास आश्रय ढूंढने के लिए थोड़ा अधिक समय है। थोड़ा और समय का मतलब वास्तव में चंद सेकंड हैं। लेकिन इस्राइल के दक्षिण में गाजा की सीमाओं के आसपास हमास के दर्जनों आतंकवादियों की घुसपैठ के कारण स्थिति बेहद खतरनाक है। इस्राइली डिफेंस फोर्स आतंकियों को नेस्तनाबूंद करने के लिए काम कर रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार वकील आर्सेन ओस्ट्रोव्स्की के अनुसार, सुबह 6:30 बजे रॉकेट हमले से आगाह करने वाला अलार्म बजा। ढाई साल की बेटी और पत्नी समेत दोनों बेटियों को उठाकर बॉम्ब शेल्टर में ले जाना पड़ा। पहले भी कई बार ऐसा करना पड़ा है… देश भर में लाखों इस्रायली सड़कों पर घूम रहे आतंकवादियों के खतरे के कारण आतंकित हैं। लोग अपने घरों के अंदर छिपे हुए हैं।